Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मृदुभाषी व रिलायंस संगीत संस्था के बैनर तले हुआ कार्यक्रम, जनप्रतिनिधि सहित ग़ज़ल प्रेमियों ने की शिरकत

मृदुभाषी व रिलायंस संगीत संस्था के बैनर तले हुआ कार्यक्रम, जनप्रतिनिधि सहित ग़ज़ल प्रेमियों ने की शिरकत

इंदौर में दैनिक अखबार मृदुभाषीरिलायंस संगीत संस्था के बैनर तले अगाज ए ग़ज़ल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि सहित ग़ज़ल प्रेमियों ने शिरकत कर वायलिन वादक प्रसिद्ध शख्सियत पंडित कमल कामले के तराने की धुन पर गजलों का लुफ्त लिया कार्यक्रम के अंत में तमाम कलाकारों का भव्य रुप से सम्मान समारोह भी किया गया।

मृदुभाषी : एक शाम ग़ज़ल के नाम

नए तरानों और रैप सॉन्ग के आने के बाद जिस तरह से गजलें लुप्त हो रही हैं उन्हें बढ़ावा देने के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं क्योंकि गजलों में ही तमाम रूह तक पहुंचने वाली आवाज और शब्द छुपे होते हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश स्तरीय दैनिक अखबार मृदुभाषी वह रिलायंस संगीत संस्था के तत्वधान में आगाज ए ग़ज़ल का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम जाल सभाग्रह मैं बेहतरीन फनकार अमित शिंदे और आश्वस्ति सक्सेना की जुगलबंदी के साथ हिंदुस्तान के प्रसिद्ध शख्सियत पंडित कमल कामले ने अपनी वायलिन से बेहतरीन अलंकृत करते हुए श्रोताओं के बीच प्रस्तुत दी। काफी बेहतर गजलों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गीय भी सुर में सुर जोड़ते नजर आए। उन्होंने चिट्ठी न कोई सन्देश गाना गाकर महफ़िल में और रंग जमा दिया। 15 वर्षीय संगीत गायिका आश्वस्ति सक्सेना द्वारा बताया गया कि वह अपने गुरु अमित शिंदे द्वारा बताए गए तमाम संगीत के रास्तों का सफर तय कर रही हैं और 11वीं की छात्रा हैं कई मंचों पर वह सु मधुर गीतों के साथ ही बेहतर गायकी कर चुकी हैं आने वाले समय में यदि मौका मिला तो वह बॉलीवुड में भी संगीत को अपनी आवाज देना चाहेंगी।

कार्यक्रम में मृदुभाषी समाचार समूह के सीएमडी जीतेन्द्र कोठारी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट