Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में अब घर बैठे होगा समस्याओं का निराकरण

अशोकनगर। अशोकनगर के लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए नगर पालिका द्वारा टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है. जिसमें लोगों की शिकायत पर मैसेज के माध्यम से निराकरण की सूचना भी दी जाएगी.

बता दें कि शहर के लोगों की समस्याओं को जल्द निराकरण के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा टोल फ्री नंबर शुरू कर किया गया है, जिसमें आमजन सीधे अपने फोन से परिषद को अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसमें शहर में साफ सफाई, पानी, बिजली, नामांतरण सहित कई तरह की शिकायत दर्ज की जाएंगी. एवं उन शिकायतों का निराकरण भी उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेजा जाएगा. जिससे जल्द से जल्द लोगों की समस्याएं निराकरण की जा सकें। नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने बताया कि शहर के लोगों को नगर पालिका के चक्कर ना करना पड़े, इसके लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा जारी की गई है. जिसमें शिकायत दर्ज होने के बाद निराकरण की तारीक फोन के माध्यम से उपभोक्ता को मिल सकेगी.

बतादें कि इस सुविधा को शुरू करने का मुख्या उद्देश्य लोगों के समय की बचत करना है। ताकि लोगों का नगर पालिका आकर समय बर्बाद नहीं हो।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेसक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट