Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WhatsApp पर इन यूज़र्स को मिला तोहफा, अब एक साथ 4 स्मार्टफोन पर चला सकेंगे WhatsApp ऐप

नई दिल्ली। वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए कई नए फीचर पर काम कर रहा है, और अब सामने आया है कि मैसेजिंग सर्विस ने Companion मोड को बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी WABetaInfo द्वारा मिली है. इस फीचर के तहत यूज़र्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट को सेकेंडरी फोन से कनेक्ट कर सकते हैं.

इसका मतलब फिलहाल बीटा यूज़र्स अपने अडिशनल फोन पर भी वॉट्सऐप चला सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ‘Link Device’ ऑप्शन पर जाना होगा. अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक नए मोबाइल फोन से जोड़ने के बाद, यूज़र की चैट हिस्ट्री लिंक किए गए डिवाइस में सिंक हो जाएगी.

Is WhatsApp Safe? WhatsApp Secutiry Issues 2022 | Reader's Digest

WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये चूंकि ये एक बीटा वर्जन है, इसलिए ऐसा हो सकता है कि इसमें कुछ फीचर्स अभी भी उपलब्ध न हों. उदाहरण के तौर पर इसमें लाइव लोकेशन को देखने, ब्रॉडकास्ट लिस्ट और स्टिकर न दिखाई दें. ध्यान देने वाली ये है कि आप एक बार में 4 डिवाइस तक लिंक कर सकते हैं ताकि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट से दो से ज़्यादा मोबाइल फोन भी लिंक कर सकें. एंड -टू- एन्क्रिप्डेट होंगे मैसेज: रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है कि मौजूदा समय की तरह कंपैनियन मोड में भी सभी पर्सनल मैसेज और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि जब भी कोई मैसेज आएगा तो वह आपके सभी लिंक्ड वॉट्सऐप डिवाइस पर भी जाएगा.

WB की रिपोर्ट से मालूम हुआ कि मोबाइल फोन के बीच Companion मोड कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करते हैं और आने वाले हफ्तों में इसे बाकी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट