Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राष्ट्रपति ने पराक्रम का किया सम्मान, मेजर ढौंडियाल मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित एक विशेष समारोह में आज देश के परमवीरों के पराक्रम का सम्मान किया गया। देश के सीमाओं की रक्षा और उसके सम्मान के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों और मुल्क के दुश्मनों से लोहा लेकर उनके दांत खट्टे कर अदम्य साहस दिखाने वाले सैनिकों के शौर्य को भी इस अवसर पर सलाम किया गया।

आतंकी हमले में शहीद हुए थे मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की वीरता का राष्ट्र ने सम्मान किया। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे। सोमवार को एक सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया। मेजर ढौंडियाल की ऑपरेशन के दौरान पांच खूंखार आतंकियों को मारने के बाद शहीद हो गए थे। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां सरोज ढौंडियाल ने उनकी ओर से शौर्य चक्र प्राप्त किया।

पत्नी नितिका कौल बनी लेफ्टिनेंट

अपने शहीद पति मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी नितिका कौल ने भी सेना ज्वाइन कर ली है। शहादत के वक्त दोनों की शादी का एक साल भी नहीं हुआ था। पत्नी नितिका कौल करीब छह महीने बाद 29 मई को ओटीए, चेन्नई में कड़ी ट्रेनिंग के बाद वह इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई। शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उनके कंधे पर सितारे लगाकर उनको बधाई दी। लेफ्टिनेंट निकिता ने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी।

अभिनंदन वर्धमान को मिला वीर चक्र

समारोह में बालाकोट स्ट्राइक के हीरो रहे अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत में हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए उसके अत्याधुनिक एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। इसके बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स की ओर से उनके विमान पर हमला किया गया था, जिसमें वह पीओके में जा गिरे थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अगले ही दिन पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट