Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के इस वार्ड में हुआ 100 % वैक्सीनेशन, पूरे प्रदेश के लिए मॉडल बना यह वार्ड

इंदौर। इंदौर शहर ने स्वच्छता के साथ-साथ अब कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाने में भी आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में शहर के वार्ड क्रमांक 57 को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर दिया गया है।

वार्ड 57 में 18 साल से उम्र के सभी लोगों को कोरोना के दोनों वैक्सीन को शत प्रतिशत लगा दिया गया है। इस वार्ड में कुल वैक्सीन की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है। वार्ड 57 के शत प्रतिशत वैक्सीनेट होने पर नगर निगम जोन पर इसका जश्न मनाया गया, जिसमें क्षेत्र के पूर्व पार्षद, नगर निगम अधिकारी सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

यहां एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी भी की गई। इंदौर का यह वार्ड ना केवल पूरे शहर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल वार्ड के तहत लिया जा सकता है, इसमें जो उपाय वैक्सीनेशन के लिए किए गये हैं उन्हें अन्य वार्ड में भी अप्लाई किया जाएगा।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट