Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Port Blair Airport: 710 करोड़ से बना पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन, यहां का नजारा ऐसा की फ्लाइट लेना भूल जाएंगे

710 करोड़ से बना पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन

प्रधानमंत्री कल करेंगे पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन

Inauguration of Port Blair Terminal Building: अंडमान-निकोबार स्थित पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बन चुका है। 710 करोड़ रुपए से निर्माण हुआ है। यह 40800 स्क्वायर मीटर में बना है। इसका उद्घाटन मंगलवार यानी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस एयरपोर्ट से हर साल 50 लाख यात्रियों का आवागमन हो सकेगा। इस एयरपोर्ट को वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यहां का दृश्य इतना मनमोहक है कि आपको फ्लाइट पकड़ने का मन ही नहीं करेगा। इस टर्मिनल भवन के बनने के बाद एयरपोर्ट के आसपास की खूबसूरती देखने में और सुविधा होगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपए से दो बोइंग 767-400 और दो एयरबेस-321 प्रकार की फ्लाइट के लिए एक एप्रन बनाया गया है। अब एयरपोर्ट पर एक ही समय पर 10 फ्लाइट की पार्किंग हो सकेगी। इस टर्मिनल भवन की डिजाइन शंख जैसी है। इसका निर्माण ऐसे किया गया है कि बिजली की कम खपत हो। गर्मी को कम करने के लिए छत को डबल इंसुलेट किया गया है।

500 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगा
इस नए टर्मिनल भवन का निर्माण पर्यावरण को ध्यान में रखकर किया गया है। ताकि द्वीपों के पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव पड़े। यहां बारिश के पानी को जमा करने के लि जमीन में टैंक का निर्माण कराया गया है। इस भवन का गंदा पानी 100 प्रतिशत ट्रीटमेंट हो सकेगा। इसके अतिरिक्त 500 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट