Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस को एक और झटका! विपक्षी दलों के गठबंधन का UPA नहीं होगा नाम, कल की बैठक में तय होगी नई पहचान

कांग्रेस को एक और झटका! विपक्षी दलों के गठबंधन का UPA

Upa Name Change: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के विरुद्ध तमाम पार्टियां एकजुट हो रहीं हैं। मंगलवार यानी 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक होनी है। इससे पहले जून में पटना में इनकी बैठक हुई थी। दूसरी बैठक से पहले एक बड़ी चर्चा विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम को बदलने को लेकर है। यूपीए का नाम बदला जाएगा। कल की बैठक में सभी पार्टियां मिलकर इस गठबंधन का नया नाम तय करेंगी। ऐसा खुद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कह रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बैठक में 20 से अधिक पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस गठबंधन का नया नाम क्या होगा, यह सिर्फ कांग्रेस तय नहीं कर सकती है। सभी पार्टियां मिलकर नाम तय करेंगी।

बैठक में सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी
सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित बैठक में राज्यवार सभी पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर भी विचार-विमर्श होगा। चुनाव को लेकर गठबंधन के लिए सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम और संचार बिंदुओं का मसौदा बनाने के लिए एक उप समिति बनाई जाएगी। इसमें रैलियां, सम्मेलन और आंदोलन शामिल होंगे। बैठक में विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग को सुधार का सुझाव देने पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट