Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जयपुर की पूजा ने की भगवान विष्णु से शादी, 311 बारातियों के सामने की ‘शादी’

छोटी काशी के नाम से विख्यात गोविंद की नगरी जयपुर में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. कलियुग में मीरा रूपी पूजा सिंह ने भी कुछ ऐसा किया है की हर कोई अचंभित है. पॉलिटिकल साइंस में एमए कर चुकी पूजा सिंह ने भगवान विष्णु से ब्याह रचाया है,

दरअसल, जयपुर के गोविंदगढ़ के ग्राम नरसिंहपुरा में रहने वाली पूजा सिंह ने 8 दिसंबर को भगवान विष्णु की मूर्ति के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से फेरे लेकर शादी की है. शादी की रस्मों के दौरान हल्दी लगाने से लेकर मेहंदी तक की रस्में निभाई गई. पूजा के घर में मंगल गीत गाए गए. यहीं नहीं सहेलियों ने पूजा को दुल्हन की तरह संवारा. 311 बारातियों के साथ आई बारात में धूमधाम से विष्णुजी का स्वागत हुआ. इस दौरान भगवान का श्रृंगार हर किसी का मनमोह रहा था. हालांकि शादी में परंपरानुसार दूल्हन की मांग दूल्हा सिंदूर से भरता है, लेकिन यहां भगवान विष्णु जी की ओर से खुद पूजा ने अपनी मांग सिंदूर की बजाय चंदन से भरी और इसके बाद विदाई की रस्म अदा हुई.

परिवार की ओर से कन्यादान के 11 हजार रुपए दिए गए. वहीं ठाकुर जी को एक सिंहासन और पोशाक भेंट की गई. 30 वर्षीय पूजा सिंह ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद से ही भगवान विष्णुजी को ही अपना पति बना लिया है. अब उनके नाम का ही श्रृंगार करेंगी और उनके लिए ही साज-सज्जा करेंगी. अब आखिरी सांस तक उनकी भक्ति में लीन रहूंगी.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट