Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सियासी घमासान : सुप्रीम फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का इस्तीफा, विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा1 जुलाई को सरकार बना सकती है। राज्यपाल के सामने जल्द ही दावा पेश करने की तैयारी में पार्टी जुट गई है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कहा कि वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने वेबकास्ट पर कहा कि मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं। ठाकरे ने यह घोषणा उच्चतम न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से गुरुवार को उनके नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दिए निर्देश पर रोक लगाने से इनकार करने के कुछ मिनटों के बाद की।

रात करीब सवा 11 बजे उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने खुद ही गाड़ी ड्राइव कर राजभवन पहुंचे। उनके साथ दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी राजभवन गए। इधर, बागी विधायक भी देर शाम गोवा पहुंच गए। इसके बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की।

शिवसेना के सभी बागी विधायक बुधवार देर रात गोवा पहुंच गए। वे शाम को ही गुवाहाटी से चार्टर्ड प्लेन से गोवा निकले थे। वे रेडिसन ब्लू होटल से चार चार्टर्ड बसों से एयरपोर्ट निकले थे और रास्ते में उन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य सरकार को गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का आदेश दिया है। राज्यपाल ने विधानसभा सचिव को लिखे अपने पत्र में निर्देश दिया कि महाराष्ट्र विधानसभा का एक विशेष सत्र 30 जून को सुबह 11 बजे बुलाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान एकमात्र एजेंडा होगा और किसी भी सूरत में सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक पूरी करनी होगी।

भाजपा विधायकों ने मनाया जश्न

सीएम उद्धव के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायकों के बीच जश्न का माहौल बन गया। ताज होटल में भाजपा विधायकों की बैठक में वंदे मातरम के नारे लगे और कई विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाकर महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने का जश्न मनाया। बैठक खत्म होने के बाद फडणवीस होटल से निकल गए। उन्होंने कहा कि वे हर मुद्दे पर गुरुवार को बात करेंगे।

डिप्टी सीएम बनेंगे शिंदे

शिंदे गुट और भाजपा के बीच सरकार बनाने पर मंथन चल रहा है। भाजपा ने शिंदे गुट को 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्रियों का आॅफर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम के लिए एकनाथ शिंदे का नाम रखा गया है। गुलाबराव पाटिल, संभुराज देशाई, संजय शिरसाट, दीपक केसरकर, उदय सामंत को मंत्री बनाया जा सकता है।

फडणवीस ने कहा था- मैं वापस आऊंगा

2019 के विधानसभा चुनाव में जनादेश का आग्रह करते हुए फडणवीस ने मैं वापस आऊंगा का नारा दिया था। चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कराए गए विश्वास मत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन पर्याप्त विधायकों का समर्थन हासिल न होने से सरकार नहीं बन पाई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट