Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लखनऊ के बाद मुंबई में घटना,19 साल के युवक को मोबाइल गेम खेलने से रोका तो भाभी की कर दी हत्या

मुंबई। मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर एक 19 साल के युवक ने अपनी भाभी को मार डाला। उसने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की लेकिन कानून के फंदे से बच नहीं सका। पुलिस ने बताया कि भाभी को गला दबाकर मारने के बाद इरशाद आलम नाम के शख्स ने उसके मुंह में रैट किलर छिड़क दिया जिससे लोगों को लगे कि उसने खुदकुशी की है।

हत्या के बाद आरोपी ने ही पुलिस और अपने बड़े भाई को फोन करके इसकी जानकार दी। उसने बताया कि उसकी भाभी साहिबा (25) ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने पहले साहिबा की मौत को हादसे के रूप में समझा और केस दर्ज किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में पता चला कि रैट पॉइजन महिला के पेट में नहीं पहुंचा था। इसके अलावा उसके गले पर निशान पड़ा था। बताया गया कि महिला की मौत गला दबाने और दम घुटने की वजह से हुई है।

जब पुलिस अधिकारियों ने आलम से फिर पूछताछ की तो उसे अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आलम ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े भाई जुबैर के साथ रहता था। जुबैर के तीन बच्चे भी मालवानी के एक सिंगल स्टोरी बिल्डिंग में रहते थे। आलम ने बताया कि महिला की उससे अकसर लड़ाई हुआ करती थी। वह उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोकती थी और कहती थी कि रोजगार की तलाश कर भाई की मदद करे। वह चाहती थी कि घर खर्च में आलम भी सहयोग करे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट