Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस ने सुलझाई ट्रिपल मर्डर की गुत्थी, रूपये के लेनदेन में हुई थी तीन हत्याएं

उज्जैन। उज्जैन में हुए ट्रिपल मर्डर मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुरुवार को एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने प्रेस कांफ्रेंस कर वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या रुपये के लेनदेन के लिए की गई थी। दादी बेटे और पोते की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने ब्याज से परेशान होकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

इंगोरिया थाना अंतर्गत ग्राम बुरावदा में सोमवार मंगलवार दरमियानी रात दो लाशो की सुचना पुलिस को मिली थी। दोनों लाशों से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस हरी नगर स्थित उनके घर पहुंची तो यहां पर ताला लगा मिला जिसके बाद आसपास वालों से बातचीत में पता चला की बीते 4 दिनों से किसी ने भी घर वालों को नहीं देखा है और घर में से बदबू आने के चलते पुलिस को शंका हुई। तीन ताले तोड़कर घर में घुसी पुलिस ने जब पलंग पेटी को खोला तो रजाई से ढ़की बुजुर्ग महिला सरोज नागर 70 वर्ष की लाश मिली जिसके हाथ और पैर बंधे हुए मिले। जांच में पुलिस को पता लगा की इंगोरिया में मिली लाश बुजुर्ग महिला सरोज के बेटे राजेश नागर और पोता पार्थ नागर की है जिनकी हत्या भी धारधार हथियारों से की गई थी।

राजेश और पार्थ दोनों लगातार रुपए वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे

राजेश नागर और पार्थ नागर दोनों ब्याज से रुपए लेनदेन का काम करते थे। इन्होने कई ठेले वाले सब्जी विक्रेताओं को डेली कलेक्शन के नाम पर ब्याज में मोटी रकम दे रखी थी। उज्जैन के रहने वाले जयराम कुशवाह के 20 हजार और सागर निवासी दिनेश जैन के 2 लाख 75 हजार रुपए की देनदारी बची हुई थी। जिसको लेकर राजेश और पार्थ दोनों लगातार रुपए वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे। जिस पर से परेशान होकर दोनों ने पिता पुत्र को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और 8 अप्रेल को बड़नगर के पास ले जाकर हत्या कर दी।

उज्जैन से इंगोरिया तक के 100 कैमरे के फुटेज खंगाले गए

घटना की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें काम पर लगाई थी। उज्जैन से इंगोरिया तक के 100 कैमरे के फुटेज खंगाले गए। राजेश के मोबाइल की सीडीआर भी चेक की, लेकिन इस बिच जब टीम सब्जी के ठेले वालो से पूछताछ के लिए गयी तो उसमे से एक ने बताया की कुछ रुपये का लेनदेन सब्जी व्यापारी दिनेश का भी था और वो तीन चार दिन से आ भी नहीं रहा है। बस यही से पुलिस को शक हुआ और जयराम कुशवाह को उज्जैन से पकड़ा तो उसने सब राज खोल दिए और दिनेश जैन का पता भी बता दिया जिसको पुलिस सागर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों में से एक ऑटो में दाल चावल बेचने का काम करता है तो दूसरा सब्जी का ठेला लगाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट