Mradhubhashi
Search
Close this search box.

होश में आया खरगोन दंगे में घायल हुआ रामभक्त शिवम

खरगोन। खरगोन में हिंसक दंगे में घायल शिवम जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है। बेहोशी की हालत में उसे इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम शिवम की देखभाल कर रही है, हालांकि शिवम अब तक होश में आ गया है।

इस पूरे घटनाक्रम पर परिजनों का मानना है कि घटना के दौरान शिवम और उसका परिवार घर के बाहर बैठा था। तभी हंगामे की आवाज आना शुरू हुई। शिवम और उसका परिवार कुछ समझ पाता कि सामने से पत्थर बरसने लगे, जिसके कारण शिवम के सिर में कई गंभीर चोटें आई है। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी शुभम की हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है…वहीं प्रदेश सरकार द्वारा की गइ कार्रवाई का लेकर घायल के परिवार ने सराहना की है। वहीं सीएम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले में कमिश्नर पवन शर्मा का कहना है कि शिवम की हालत में काफी सुधार है, अब उसका वेंटिलेटर भी हटा दिया गया है और विशेष डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका ऑपरेशन करने के बाद उसे नार्मल हॉस्पिटल से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है, उसका पूरा इलाज का खर्चा प्रशासन वाहन करेगा। खर्च का कोई भी इशू नहीं है केवल बच्चे की हालत में सुधार हो यही प्राथमिकता रखता है। बहरहाल जहां एक ओर खरगोन में फिलहाल शांति है तो वहीं प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट