Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सुपारी देकर किसान की हत्या कराने का प्रयास, कॉल लोकेशन से पकड़े गए आरोपी

गुना। गुना जैसे शांत शहर में सुपारी देकर हत्या कराने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक किसान को टारगेट बनाया था, लेकिन बदमाश अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके और किसान पुलिस थाने पहुंच गया। इसके बाद सभी आरोपी पकड़े गए।

वारदात 10 अप्रैल को जामनेर थाना क्षेत्र के पहाडगढ़़ गांव में हुई थी। यहां आरोन निवासी देवेंद्र राजपूत अपनी उपज बेचने के लिए बीनागंज मंडी जा रहा था। इसी दौरान लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने उसका पीछा किया और हवाई फायर कर दिए। देवेंद्र ट्रैक्टर से उतरकर आबादी वाले क्षेत्र में भाग गया, जिसकी वजह से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके, बाद में देवेंद्र ने जामनेर थाने में अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद गुना पुलिस सक्रिय हुई और शंका के आधार पर देवेंद्र के पड़ोसी अनिल राजपूत के कॉल डिटेल खंगाले तो पूरा मामला आइने की तरह साफ हो गया।

देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि अनिल राजपूत के पिता की मौत करंट लगने से हुई थी, जिसका संदेह अनिल उसपर जताता रहा है और कार्रवाई की मांग कर रहा था। जब वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हुआ तो उसने अपने एक रिश्तेदार के साथ एक लाख रुपए में देवेंद्र को मारने की सुपारी दे दी। घटना वाले दिन राजकुमार राजपूत और सौरभ लोधा नामक बदमाशों ने देवेंद्र पर फायर किया था। पुलिस ने इस मामले में अब 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से अधिकांश आरोन कुंभराज क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट