Mradhubhashi
Search
Close this search box.

7 साल के लापता बच्चे को पुलिस ने गूगल की मदद से 4 घंटे में ढूंढ निकाला

इंदौर में घर से 7 साल के लापता हुए बच्चे को पुलिस ने गूगल की मदद से ढूंढ निकाला है। बच्चे को 4 घंटों के भीतर ही ढूंढ लिया गया और उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है।

खेलते हुए बच्चा रास्ता भटक गया था

गूगल के जरिए अकसर लोग दुनियाभर की अपनी पसंदीदा वस्तुओं और अपनी पसंद की बातों की तलाश करते हैं, लेकिन इंदौर में एक बच्चे के लिए गूगल एक बड़ा मददगार साबित हुआ है। अभिनव नगर में रहने वाला 7 साल का बच्चा हिमांशु खेलते-खेलते अपने घर से दूर बाजार आ गया था और रास्ता भटक जाने के कारण काफी परेशान होकर रोने लगा। तभी गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और जब बच्चे से पूछताछ की तो कुछ भी बता नहीं पा रहा था जिसके बाद पुलिस कर्मियों उसको थाने लेकर पहुंचे। बच्चे को चॉकलेट और उपहार देकर पुलिसकर्मियों ने उसको विश्वास में लिया।

सिवनी मालवा से बच्चे का पता चला

जब बच्चे से उसके घर का पता पूछा गया तो उसने सिवनी मालवा गांव का जिक्र किया तभी पुलिस ने गूगल की मदद से उस गांव का पता निकाला और संबंधित थाने से जब बातचीत की गई तो पुलिसकर्मियों को बच्चे का फोटो भेजा गया। पुलिस ने फोटो दिखाकर पता लगाया कि अभिनव नगर में ही रहने वाले रवि नामक व्यक्ति का 7 वर्षीय बेटा हिमांशु है तत्काल पुलिस ने परिजनों से हिमांशु का नंबर लेकर उसे फोन कर बच्चे की जानकारी दी थाने पर पहुंचकर माता-पिता की आंखों में आंसू भर आए और पुलिस को धन्यवाद करते नजर आए जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को माता पिता के पास सकुशल 4 घंटे के भीतर ही सुपुर्द कर दिया वहीं जाते-जाते मासूम हिमांशु भी पुलिस अंकल को धन्यवाद कहता नजर आया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट