///

पुलिस ने चिता से शव को लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस अधेड़ की मौत को संदिग्ध मान रही है।

इंदौर। शहर के एक शमशानघाट में उस वक्त अजीब हादसा हुआ, जब चिता पर से पुलिस शव को उठाकर ले गई। पुलिस ने एक सूचना मिलने के बाद इस तरह का कदम उठाया और शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मुखाग्नि से पहले शव को लिया कब्जे में

परिजनो ने चिता सजा ली थी और कुछ ही देर के बाद मुखाग्नि दी जाना थी, लेकिन पार्थिव शरीर के पंचतत्व में मिलने से पहले ही पुलिस शमशान घाट में आ धमकी और शव को चिता पर से अपने कब्जे मे ले लिया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध माना और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक सूचना मिलने के बाद इस तरह का कदम उठाया है। दरअसल चंदननगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राज नगर में रहने वाले 60 साल के मदन सूदान नाम के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

परिजनों ने कहा, बीमारी से हुई मौत

वहीं मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि वह पिछले चार सालों से मानसिक बीमारी से ग्रस्त था और कुर्सी पर से गिरने वजह से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस परिजन ओर घर के आसपास के लोगो के बयान लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। वही मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा।