Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ranjeet Hanuman: दो करोड़ रुपए की 501 किलो चांदी से संवरेगा रणजीत हनुमान मंदिर

इंदौर। नए साल के अवसर पर इंदौर के रणजीत हनुमान में विशेष साज-सज्जा की जाएगी। इसके अंतर्गत 501 किलो चांदी की परत से मंदिर नें शास्त्रोक्त कथाओं का अंकन किया जाएगा।

चांदी से श्रीराम के प्रसंगों का होगा वर्णन

शहर का प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मन्दिर शहर और आसपास के लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का बड़ा केंद्र हैं। यहां पर रोजाना हजारों लोग बजरंगबली के दर्शन के लिए आते हैं। नए साल के अवसर पर भी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा। इस अवसर पर 130 साल पुराने मंदिर को विेशेष तौर पर श्रंगारित करने का काम शुरू होगा। मंदिर की दिवारों पर 501 किलो की चादी की परत से रामचरित्रमानस के प्रसंगों का अंकन किया जाएगा।

राजस्थान के कारीगर करेंगे काम

मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेश व्यास ने बताया कि मंदिर की दिवारों पर चांदी का काम राजस्थान के कारीगरों के द्वारा किया जाएगा, जिसमें दो करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे और इस कार्य के 2022 तक पूर्ण होने की संभावना है। चांदी का कारीगरी में श्रीराम के जीवन के प्रसंगों को उकेरा जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट