Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बैरवा दिवस के अवसर पर निकाली गई भव्य रैली

उज्जैन। हर साल 31 दिसम्बर को बैरवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विशाल वाहन रैली को इस बार कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए छोटे स्वरूप में निकला गया। सुबह आठ बजे संत बालीनाथ मंदिर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया विधायक महेश ओमप्रकाश विश्व प्रेमी सहित समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे। इसके पश्चात संत शिरोमणि बालीनाथ मंदिर पर बाबा की आरती कर ध्वजारोहण किया गया।

उज्जैन में 31 दिसम्बर को बैरवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बैरवा समाज के द्वारा चल समारोह का आयोजन किया गया। बागपुरा में संत बालीनाथ मंदिर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया ने पूजन किया। जिसके बाद चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ किशनपुरा मंदिर पर पहुंचा। चल समारोह का स्वागत शहर के विभिन्न मार्गो पर किया गया। चल समारोह के पश्चात कन्या पूजन का आयोजन किया गया। चल समारोह बागपुरा मंदिर से शुरू होकर तीन बत्ती चौराहा, शहीद पार्क, देसाई नगर होते हुए बालीनाथ मंदिर किशनपुरा पर संपन्न हुआ ।

चल समारोह में महिलाएं पुरुष हाथ में झंडा लेकर निकलते हुए दिखाई दिए। बैरवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओपी विश्व प्रेमी ने बताया कि बैरवा समाज 31 दिसंबर को बैरवा दिवस के रूप में मनाते हैं प्रतिवर्ष भव्य रैली निकाली जाती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष सीमित संख्या में चल समारोह निकाला गया। कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है इसलिए कन्या पूजन किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट