Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Online परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ओमिक्रोन के लगातर सामने आते नए मामलों को लेकर अब छात्रों में भी भयावह स्थिति पैदा होने लगी है।

अगले दिनों में होने जा रही परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्रों को खदेड़ने पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। ये छात्र आनलाइन तरीके से परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग कर रहे थे। कालेज प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहा।

लेकिन छात्र नारेबाजी करते हुए वहीं डटे रहे। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी। इससे कुछ छात्रों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने इस दौरान दस छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय परिसर में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। ऑनलाइन परीक्षा करवाने की बात को लेकर अपनी मांग रख रहे थे और कुलपति से आग्रह किया था कि जो अगली परीक्षाएं हो उन्हें ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया जाए मगर प्रशासन ने छात्रों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस को मोहरा बनाकर। उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया है। त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि सैकड़ों छात्र छात्राओं को लाठी से पीटा गया और दर्जनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट