Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत ऑफलाइन और ऑनलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन

झाबुआ। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत उत्कृष्टता गतिविधियां सत्र 2021-22 में आयोजित स्टूडेंट सपोर्ट एक्टिविटी के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत  नियमित विद्यार्थियों के लिए आफलाइन एवं ऑनलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन बिते दिन को किया गया। संस्था प्रमुख डॉ. जे.सी. सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में परीक्षा पास करने के लिए परीक्षा का पैटर्न पता होने के साथ तय समय में परीक्षा को पूरा करना भी बहुत बड़ा टास्क है जिसमें हेल्प करता है मॉक टेस्ट।

एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो प्रतिभावान है लेकिन परीक्षा के समय  दबाव में पूरी तरह से बिखर जाते है इसका मुख्य कारण है अभ्यास में कमी वर्तमान डिजिटल युग में विद्यार्थी मॉक टेस्ट (दिखावटी परीक्षा) के माध्यम से इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मॉक टेस्ट के संयोजक डॉ. कौशलेश पाठक ने बताया कि विद्यार्थी मॉक टेस्ट के माध्यम से परीक्षा में समय प्रबंधन कर मानसिक तनाव से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन मॉक टेस्ट में 510 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्हें ई-मेल पर ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ संगीता मसानी ने किया एवं कार्यक्रम के समापन में प्रो. पंकज बारिया के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट