पीएम का जलवा : मोदी की लोकप्रियता का जिक्र कर बाइडन ने मांगा ऑटोग्राफ, पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए पैर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

पीएम का जलवा : मोदी की लोकप्रियता का जिक्र कर बाइडन ने मांगा ऑटोग्राफ, पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए पैर

पीएम का जलवा : मोदी की लोकप्रियता का जिक्र कर बाइडन ने मांगा ऑटोग्राफ, पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए पैर

टोक्यो. अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने यहां बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का जिक्र किया। बाइडन ने तो मोदी से ऑटोग्राफ मांग लिया और पूछा कि वह बड़ी भीड़ को कैसे मैनेज करते हैं? बाइडन और अल्बनीज ने मोदी को अपनी अजीबो-गरीब चुनौतियों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री अगले माह अमरीका जाने वाले हैं।

अमेरिका के राष्टपति बाइडन ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत लोकप्रिय नेता हैं और अमरीका में बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलना चाहते हैं। मुझे अमरीका में उनके भावी कार्यक्रमों के लिए लोगों से लगातार अनुरोध मिल रहे हैं। लोग एंटी पास मांग रहे हैं। यह मेरे लिए चुनौती बन गया है।

प्रधानमंत्री मंगलवार को सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में सीईओ, व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे। अल्बनीज ने कहा की उनके पास कई लोगों की बैठक के लिए बहुत बड़ा कम्युनिटी रिसेप्शन है। लेकिन उनके पास भी पास के लिए इतने अनुरोध आ रहे हैं कि उन्हें पूरा करने में सक्षम नहीं है।

पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने नरेंद्र मोदी के छुए पैर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान का दौरा पूरा कर रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापेने एयरपोर्ट पर उनके पैर छूकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। उनका एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात भी की।