बेंगलूरु शहर में रविवार को भारी बारिश के बीच के. आर. सर्किल अंडरपास में पानी भरने से कार में परिवार के साथ यात्रा कर रही इंफोसिस कर्मी भानुरेखा (23) की डूबने से मौत हो गई।

कार में सवार परिवार के 5 सदस्यों तथा चालक को आपात सेवा कर्मियों ने बचाया। चालक अंडरपास में भरे पानी का अनुमान नहीं लगा पाया। इस कारण हादसा हुआ। सीएम सिद्धरामैया ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं शहर में आंधी बारिश से पेड़ गिर गए। पुराने मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया।
बतादें कि शहर में अचानक हुई बारिश से कई घरों में भी बारिश का पानी घुस गया। मल्लेश्वरम और राजाजी नगर जैसे इलाकों के साथ-साथ श्रीरामपुरम, और कई अन्य निचले इलाकों में जलभराव हो गया