The Kerala Story Indore: फिल्म देखने के बाद धर्मांतरण का दवाब बनाने वाले प्रेमी पर युवती ने दर्ज करवाया केस - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

The Kerala Story Indore: फिल्म देखने के बाद धर्मांतरण का दवाब बनाने वाले प्रेमी पर युवती ने दर्ज करवाया केस

The Kerala Story Indore

Indore: The Kerala story इंदौर के नंदा नगर थाना क्षेत्र मे रहने वाले युवती ने अपने प्रेमी फैजान के खिलाफ धर्मांतरण और शोषण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ,दरसल फैजान नाम का युवक पिछले चार साल से नंदा नगर की र्हणी वाली युवती के संपर्क मे था और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे ,चार दिन पहले युवती अपने प्रेमी के साथ इंदौर के एक सिनेमाघर मे फिल्म The Kerala Story देखने गई थी |

फिल्म देखने के बाद खुली आँखें

युवती ने बताया कि फिल्म The Kerala Story देखने के बाद उसे आँखें खुल गई जैसा कि इस फिल्म मे दिखाया गया है बिल्कुल वैसे ही उसका प्रेमी उसके साथ कर रहा है , उस पर धर्मांतरण का दवाब बना रहा है ,आरोपी की बार युवती के साथ मारपीट भी कर चुका है और लगातार धर्मांतरण को लेकर दोनों के बीच विवाद होता या रहा है

कैसे मिली फैजान से

इंदौर के नंदा नगर मे रहने वाली युवती ने बताया कि फैजान से उसकी मुलाकात कोचिंग क्लासस मे हुई थी आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की और उसके बाद संपर्क बढ़ाए आरोपी उसका कई बार शोषण भी कर चुका है

दर्ज हुआ मामला

इंदौर के खजराना थाना पहुंचकर युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है थन प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया मामला दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है