शाजापुर में घर में घुसकर प्रेमिका तथा उसके पिता को गोली मारने के बाद आरोपी आरक्षक ने आत्महत्या कर ली। इसमें देवास पुलिस में पदस्थ आरोपी आरक्षक सुभाष पिता मायाराम खराड़ी ने प्रेम प्रसंग के चलते गोलियां चलाई। जिसमें बेरछा निवासी जाकिर खान शेख पिता बाबू खान की मौके पर मौत हो गई उनकी लड़की शिवानी उर्फ छोटू गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इंदौर में इलाज चल रहा है।
प्रेम प्रसंग का है मामला
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. गोलीबारी की घटना के बाद युवक सुभाष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़की के साथ एक पोस्ट डाली, जिसमें युवक ने लिखा कि प्यार में धोका दिया, इसलिए ठोक दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी देवास पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. युवक के पिता भी पुलिसकर्मी थे जो पूर्व में बेरछा थाने में पदस्थ रहे हैं. शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपित को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी.

आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास से पुलिस आरक्षक बेरछा पहुंचा और सीढ़ी लगाकर लड़की के घर में घुसा और उसे ले जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान परिवार के लोग उठ गए और आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे लड़की के पिता की मौत हो गई और लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।
फेसबुक पर डाली पोस्ट, फिर ट्रेन से कटा
सुभाष ने प्रेमिका और पिता पर गोली चलाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट डाली। उसने लिखा- ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वो कभी नहीं भूल पाएगी’। इसके बाद उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वह देवास DSP किरण कुमार शर्मा के शासकीय वाहन का चालक था। रविवार शाम 5 बजे तक उसने ड्यूटी की थी। उसका एक भाई होमगार्ड विभाग में आगर जिले में पदस्थ है और देवास में अपनी मां के साथ रहता है।