Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM ने बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र, Congress राज पर साधा निशाना

PM ने बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र, Congress राज पर साधा निशाना

PM Distributed Appointment Letters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इन युवाओं को हाल में सरकारी नौकरी मिली थी। पूरे देश में 44 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित थे। इसमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर नियुक्त पत्र का वितरण किया। इसके साथ ही युवाओं को संबोधित भी किया।

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा-कांग्रेस सरकार में फोन बैंकिंग किस तरह काम करती थी याद है ना? अब डिजिटल युग है। लोग मोबाइल से बैंकिंग सेवाएं ले रहे हैं। आज से 9 साल पहले की सरकार में फोन बैंकिंग की कल्पना ही अलग थी। रिवाज अलग थे। उस जमाने में फोन बैंकिंग मेरे-आपके जैसे सामान्य नागरिकों के लिए नहीं था। तब एक खास परिवार के करीबी, ताकतवर नेता, बैंकों को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपए का लोन दिलाया करते थे।

2014 के बाद बैंकिंग सेक्टर को मुश्किलों से उभारा

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कभी लोन चुकाया नहीं जाता था। केवल कागजी कार्रवाई होती थी। फोन बैंकिंग घोटाला पहले की सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था। इससे देश की बैंकिंग व्यवस्था की कमर टूट चुकी थी। 2014 में हमें जनता ने देश सेवा का मौका दिया। हमने बैंकिंग सेक्टर को मुसीबतों से निकाला।

पीएम ने कहा कि बैंक में गरीबों का जनधन खाता खोले गए। अब 50 करोड़ जन-धन बैंक खाते हैं। ये बैंक कर्मियों की ही मेहनत है, जिससे सरकार कोरोना काल में करोड़ों महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट