Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IRCTC: अब सिर्फ 20 रुपए में ट्रेनों में मिलेगा खाना, 3 रुपए में पानी, देश के 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू

IRCTC: अब सिर्फ 20 रुपए में ट्रेनों में मिलेगा खाना, 3 रुपए में पानी, देश के 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू

Train Food: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेन में यात्रियों को सिर्फ 20 रुपए में खाना और 3 रुपए में पानी मिलेगा। इस सुविधा का लाभ जनरल बोगी वाले यात्रियों को भी मिलेगी। वेस्टर्न रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों के लिए मुंबई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्र नगर और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों को किफायती खाना और पानी की सेवा शुरू कर दी है।

रेलवे दो इसमें खाने की कैटेगरी रखी गई है। पहली कैटेगरी में 20 रुपए में आलू की सूखी सब्जी, अचार के साथ 7 पूड़ियां मिलेंगी। दूसरी कैटेगरी में 50 रुपए का खाना आता है। इसमें चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कूल्चे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा मिलेगा।

IRCTC: अब सिर्फ 20 रुपए में ट्रेनों में मिलेगा खाना, 3 रुपए में पानी, देश के 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू
IRCTC: अब सिर्फ 20 रुपए में ट्रेनों में मिलेगा खाना, 3 रुपए में पानी, देश के 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू

3 रुपए में मिलेगा 200 मिलीमीटर पानी मिलेगा

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 200 मिलीमीटर पानी का बोतल दिया जाएगा। इसमें रेलवे द्वारा तय किया जाता है कि भोजन का काउंटर स्टेशन पर कहां लगाए जाना है। देश के 51 स्टेशनों पर यह शुरू हो गई है। वेंडर इन सर्विस काउंटर पर दूसरा सामान भी बेच पाएंगे।

इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

रेल अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी जोन में फुलेरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड़, नागपुर, जयपरु, अलवर, उदयपुर, अजमेर, और मथुरा में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पूर्वी जोन में दुर्गापुर, आसनसोल, सियालदह, मधुपुर, जसीडीह, बालासोर, खड़गपुर, हिजली, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, कामाख्या, धनबाद, रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज, कियूल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा और रांची में यह सुविधा शुरू हो गई है।

फिरोजपुर मंडल में इन स्टेशनों पर सुविधा

फिरोजपुर मंडल के जम्मूतवी, अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, उधमपुर, फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।

किस जोन में कितने स्टेशन पर सेवा

पहले छह महीने के लिए 64 स्टेशनों पर यह सेवा शुरू हो रही है। यहां सफलतापूर्वक संचालन के बाद अन्य स्टेशनों पर सेवा शुरू किए जाने की योजना है। ईस्ट जोन में 29 स्टेशन, नॉर्थ जोन में 10 स्टेशन, साउथ सेंट्रल जोन में 3 स्टेशन, साउथ जोन में 9 स्टेशनों पर सेवा की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट