Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM बोले- जो डर जाए, वह मोदी नहीं, मोदी की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है

PM बोले- जो डर जाए, वह मोदी नहीं, मोदी की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है

PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर में खुले मंच से अपने विरोधियों को ललकारा। मोदी ने कहा- जो डर जाए, वह मोदी नहीं। जो गलत किया, वह बचेगा नहीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा-छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एटीएम है। प्रधानमंत्री रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही करती है। गंगा जी की कसम खाकर एक घोषणा जारी किया था। उसमें कांग्रस ने बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन उन घोषणाओं को पूरा करने समय कांग्रेस की यादाश्त चली जाती है। इस पार्टी ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे किए थे। उनमें से शराबबंदी का भी वादा था। 5 साल बीत गए, लेकिन कांग्रेस इसे लागू नहीं कर सकी, बल्कि हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला की।

PM बोले- जो डर जाए, वह मोदी नहीं, मोदी की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है
PM बोले- जो डर जाए, वह मोदी नहीं, मोदी की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है

जिनके दामन दागदार, वो एक साथ आने की कोशिश कर रहे

पीएम ने कहा कि जिन लोगों के दामन दागदार हैं, वे सभी एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसा करते थे, वे आज साथ आने के बहाने खोज रहे हैं। कहा कि हर भ्रष्टाचारी कान खोलकर एक बात सुन ले, वो भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट