Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हर दिन वीडियो बनाने पर सरकार देगी 1 लाख रुपए का इनाम राजस्थान सरकार की अनोखी योजना #JanSammanJaiRajasthan योजना

हर दिन वीडियो बनाने पर सरकार देगी 1 लाख रुपए का इनाम राजस्थान सरकार की अनोखी योजना #JanSammanJaiRajasthan योजना

#JanSammanJaiRajasthan के तहत सरकार की योजनाओ के वीडियो बनाकर शेयर करने होंगे

#JanSammanJaiRajasthan जयपुर – वर्तमान में सोशल मीडिया के जरिए जो किया जा सकता है वो अन्य किसी भी माध्यम से संभव नहीं है इसलिए #rajsthan सरकार ने इस माध्यम के द्वारा अपनी जनकल्याणकारी योजनाओ को आम जन तक पहुँचने के लिए अब सोशल मीडिया की मदद ली है

क्या है #JanSammanJaiRajasthan योजना

इस योजना के अंतर्गत आपको राजस्थान सरकार जनकल्याणकारी योजनाओ के 30-120 सेकेंड के वीडिओ बनाकर अपने 2 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का माध्यम है। इस पहल का मूल विचार यह है कि जनता की ताकत से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस कॉन्टेस्ट में राजस्थान का कोई भी 13 वर्ष से अधिक का निवासी प्रतिभागिता कर सकता है।

इसके तहत वह सरकारी योजनाओं के ऐसे रचनात्मक वीडियो बना सकता है जिसमें योजना संदर्भित संपूर्ण जानकारी, लाभार्थियों की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया अथवा लाभान्वितों की कहानियां इत्यादि शामिल हो सकती हैं। फिर वीडियो को अपने कम से कम 2 सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग #JanSammanJaiRajasthan के साथ 7 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 तक पोस्ट कर सकतें हैं। 

इस योजना मे भाग कैसे लें

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाएं फिर अपनी पसंद से योजनाएं चुनें जिन पर आप वीडियो बनाना चाहते हैं। रचनात्मक कंटेंट के साथ 30 – 120 सेकेंड्स का वीडियो बनाएं।

अपनी रचनात्मकता को खुली छूट दें – आप म्यूजिक, डांस, कविता, सिंगिंग या स्क्रिप्ट, किसी भी माध्यम से अपनी बात वीडियो में कह सकते हैं। पोस्ट सेटिंग को पब्लिक पर सेट ज़रूर कर लें, ताकि कोई भी आपका वीडियो देख सके।

वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर पंजीकरण फॉर्म भरें, दिए गए फॉर्म में लिंक सबमिट करें और सबमिट बटन दबाएं। जिसके बाद लिखा आएगा बधाई हो, प्रतियोगिता के लिए आपका पंजीकरण पूरा हो गया है!आपको प्रतियोगिता में केवल एक वीडियो भेजकर रुकना नहीं है!! हर बार इसी प्रक्रिया के तहत जितने चाहें उतने वीडियो बनाएं और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करें

विजेता और पुरस्कार

दैनिक पुरस्कार:

  • पहला पुरस्कार है ₹1 लाख का नकद पुरस्कार
  • दूसरा पुरस्कार: ₹ 50,000 का नकद पुरस्कार
  • तीसरा पुरस्कार: ₹25,000 का नकद पुरस्कार
  • हर दिन ₹1000 के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी घोषित किये जाएंगे

पुरस्कारों की घोषणा:

  • दैनिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा प्रत्येक तृतीय दिवस पर वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जाएगी।

स्क्रीनिंग प्रक्रिया:

हमारी स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्येक प्रतियोगिता में भेजे गए हर वीडियो की जांच करेगी, उनका मूल्यांकन करेगी और उनमें से सर्वश्रेष्ठ को विजेता के रूप में चुनेगी।

चरण 1 – सबसे पहले, हर वीडियो में यह जांच की जायेगी कि यह प्रतियोगिता के दिशानिर्देशों के अनुसार वैध है या नहीं।

चरण 2 – फिर वीडियो में बताई योजना से संबंधित जानकारी की गुणवत्ता, शुद्धता, सटीकता और पूर्णता के लिए इसकी जांच की जाएगी।

चरण 3 – फिर रचनात्मकता, संदेश कितने प्रभावशाली ढंग से बताया गया है और समझने में कितना आसान है, इन मापदंडों के आधार पर वीडियो का मूल्यांकन किया जाएगा।

तीनों चरण पार करने वाले वीडियो दैनिक विजेताओं के पुरस्कार तक पहुंचेंगे।

#JanSammanJaiRajasthan योजना में भाग लेने की नियम व शर्तें

1. जनसम्मान कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपकी आयु 13 वर्ष या उससे ज़्यादा होनी चाहिए।

2. केवल राजस्थान के निवासी ही भागीदारी के पात्र हैं।

3. कांटेस्ट में पात्र होने के लिए आपके या आपके परिवार के पास जन आधार कार्ड होना चाहिए।

4. आपका वीडियो वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी एक योजना या एक से ज्यादा योजनाओं के बारे में होना चाहिए जैसे महंगाई राहत कैंप के बारे में या लोगों द्वारा अब तक उठाए गए लाभों के बारे में।

5. एक वीडियो 30-120 सेकंड से ज़्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए।

6. वीडियो में राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी और तथ्य सही होने चाहिए।

7. आपका वीडियो ओरिजिनल होना चाहिए, कहीं से चुराया हुआ नहीं।

8. आपको अपना वीडियो अपने कम से कम दो सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड करना होगा।

9. वीडियो पोस्ट में हैशटैग #JanSammanJaiRajasthan होना बहुत ज़रूरी है वरना कांटेस्ट में आपकी वीडियो मान्य नहीं की जायेगी।

10. आपकी वीडियो सब देख सकें, इसके लिए आपके पोस्ट की प्राइवेसी सेटिंग “पब्लिक” पर सेट होनी चाहिए। यदि हम आपका वीडियो नहीं देख पाएंगे तो उसे कांटेस्ट में शामिल भी नहीं कर पाएंगे।

11. कांटेस्ट 07.07.2023 से 06.08.2023 तक चलेगा।

12. हर दिन 3 टॉप पुरस्कार और 100 प्रेरणा पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

13. हमारे न्यायाधीशों का निर्णय अंतिम और सभी प्रतियोगियों पर बाध्यकारी होगा।

14.पुरस्कारों की संख्या एवं राशि प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियो में से श्रेष्ठ वीडियोययन करके निम्नानुसार पुरस्कार प्रतिदिन वितरित किये जायेंगे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट