Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM Modi Gwalior: पीएम मोदी ग्वालियर में रोड शो करते हेलीपैड से सभा स्थल पहुंचे, इन योजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Gwalior:

Live PM Modi Gwalior Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर(Gwalior) में हैं। मोदी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से मेला मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचे। हेलीपेड से रथ पर सवार होकर प्रधानमंत्री रोड शो करते सभा स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा रथ पर भी रथ पर सवार थे। पीएम ने सभा स्थल में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का ‘गृह प्रवेशम्’ और 19,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

PM Modi Gwalior: इंदौर में मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क का शिलान्यास समेत प्रदेशवासियों को कई सौगातें दिए। पीएम दोपहर 2.55 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद हेलीकाप्टर से सभा स्थल पहुंचे।

2.30 घंटे ग्वालियर में रहे प्रधानमंत्री

  • 2: 55 बजे एयरपोर्ट आगमन होगा
  • 3 बजे : एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर में प्रस्थान किए
  • 3: 20 मिनट : ग्वालियर हेलीपेड
  • 3: 25 मिनट : ग्वालियर हेलीपेड से प्रस्थान
  • 3: 30 मिनट : मेला मैदान आगमन
  • 4: 45 मिनट : मुख्य कार्यक्रम
  • 4: 50 मिनट : हेलीपेड प्रस्थान
  • 4: 55 मिनट : हेलीपेड पर आगमन
  • 5 बजे : हेलीपेड से हेलीकाप्टर में प्रस्थान
  • 5: 20 मिनट: ग्वालियर एयरपोर्ट पर आगमन
  • 5: 25 मिनट : विशेष विमान से दिल्ली रवानगी

ग्वालियर-सुमावली के बीच चलेंगी तीन मेमू ट्रेनें
PM Modi Gwalior: ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज परियोजना में सुमावली तक ट्रेन के संचालन की शुरुआत आज से हुई। प्रधानमंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सुमावली के लिए रवाना किया। यह ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे ग्वालियर स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन में आठ डिब्बे और यह छह स्टेशनों को जोड़ते हुए सुमावली तक सफर 1:10 घंटे में पूरा करेगी। तीन अक्टूबर से प्रतिदिन तीन मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर (सीपीटीएम) एसपी वर्मा ने ट्रेनों का अधिकृत टाइम टेबल भी जारी किया है। हालांकि ये एक रैक के साथ चलेगी। रविवार को ट्रेन का सुमावली तक संचालन कर ट्रायल किया गया।

ये सौगातें

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 2 लाख गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 1355 आवासों सहित अन्य इकाइयों का लोकार्पण।
  • जल-जीवन-मिशन अंतर्गत 381.70 करोड़ की घाटीगांव–भितरवार समूह जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन।
  • ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में 16 करोड़ 64 लाख से बनने जा रहे 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हैल्थ ब्लॉक सहित प्रदेश के 9 शहरों में कुल 152 करोड़ से बनने वाली 9 क्रिटिकल केयर यूनिट का भूमि पूजन।
  • ग्वालियर में लगभग 102 करोड़ से नवनिर्मित देश के पहले दिव्यांग खेल स्टेडियम (अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर) का लोकार्पण।
  • घिरोंगी मालनपुर में 153 करोड़ और 60 टीएमपीटीए क्षमता का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट