Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा ने 40-50 उम्मीदवार किए तय, इन कैटेगरी के लिए घोषणा जल्द

Rajasthan Election 2023

BJP in Rajasthan Election 2023: दो महीने में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना हैं। मध्य प्रदेश की तरह यहां भी सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी। इसके लिए रविवार की देर रात तक भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में राजस्थान से राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे समेत तमाम बड़े नेता थे।

Rajasthan Election 2023: सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा ने 40-50 सीटों के प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए हैं। अब पार्टी उन नाम की सूची जारी कर सकती है। पार्टी सबसे पहले ‘A’ और ‘D’ कैटेगरी की सीटों पर टिकट जारी करेगी। इनमें ‘A’ कैटेगरी की सीटें वह हैं, जहां भाजपा एक से दो चुनाव जीतती आई है। दूसरी ओर ‘D’ कैटेगरी की विधानसभा सीट वे हैं, जहां भाजपा की स्थिति बहुत अधिक कमजोर है। इनमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का गृहक्षेत्र लक्ष्मणगढ़ जैसी विधानसभा सीट भी शामिल है

मध्य प्रदेश की तरह सांसदों को भी चुनाव में उतार सकती है पार्टी
Rajasthan Election 2023: सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में टिकट वितरण किया जा सकता है। मौजूदा सांसदों को भी विधानसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि इससे पार्टी को भले फायदा हो, लेकिन सांसदों के सामने चुनौती होगी, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान तो सांसद कई बार मोदी लहर के चलते जीते हैं। सांसद अगर विधायक का चुनाव हारते हैं तो उसे लोकसभा का टिकट भी नहीं मिलेगा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट