Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM Kisan Yojna: किसानों के लिए Monsoon धमाका, इस दिन खाते में आयेंगे 2 हजार रुपए | घर बैठे चेक करें अपना खाता

pm kisan yojna किसानों के लिए Monsoon धमाका, इस दिन खाते में आयेंगे 2 हजार रुपए घर बैठे चेक करें अपना खाता (2)

PM Kisan Yojna: Monsoon blast for farmers, will get 2 thousand rupees in their account on this day

PM Kisan Yojna: मध्य प्रदेश के किसानों के अच्छे दिन आ गए हैं। मानसून ने देर से, लेकिन दुरुस्त दस्तक दी है। मूसलाधार बारिश होने से किसानों को फसल बुआई की चिंता समाप्त हो गई है। वहीं, अब बहुत जल्द किसानों के किसान प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त आने वाली है। इस योजना की 14वीं किस्त PM Kisan Installment Update अगले महीने के दूसरे हफ्ते में आपके खाते में आ जाएगी। 13वीं किस्त 26 फरवरी में भेजी गई थी।

PM Kisan Yojna: गौरतलब है कि 8 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए गए थे। सरकार सालाना योजना वाले क‍िसानों को 6 हजार रुपये दे रही है। योजना में निबंधित क‍िसानों के ल‍िए सरकार से क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड को जरूरी किया जा रहा है। इस योजना की हर किस्त 4-4 महीने पर जारी की जाती है।

ऐसे चेक करें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

PM Kisan Yojna: आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां नो योर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इस जगह आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना पड़ेगा, जिसके बाद स्क्रीन पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिख जाएगा।

मोबाइल एप भी हुआ लांच

PM Kisan Yojna: किसानों की सुविधा एवं फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए सरकार ने पीएम किसान योजना का मोबाइल एप भी लांच कर दिया है। यह फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला एप है। किसान के चेहरे को वेरिफाई करने के बाद यह ही एप काम करेगा। चेहरा वेरिफाई होने के बाद उस किसान को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। यह एप डाउनलोड करने के लिए इस ली क पर क्लिक करें Link

ऐसे करें योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Yojna: पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक किसान को सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है। यहां किसान कार्नर’ सेक्शन पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसी वेबसाइट पर आप यह भी चेक सकते हैं कि आपका नाम अगली किस्त में शामिल है अथवा नहीं। रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दस्तावेज देना पड़ेगा। इनमें जमीन के असली कागजात, आवेदक की बैंक पासबुक, आवेदक का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड शामिल हैं।

KYC नहीं किया तो किस्त भूल जाइए

PM Kisan Yojna: अगर, आपने केवाईसी नहीं किया है तो किस्त से वंचित रह जाएंगे। आपको जितना जल्दी हो अपनी जमीन को सत्यापित करा लेनी है। इस महीने के तीसरे हफ्ते तक केवाईसी करा ली तो अगले महीने किस्त मिल सकती है। बता दें केंद्र सरकार ने यह योजना 2019 में शुरू की थी

PM Kisan Yojna: अगर अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है तो यह प्रक्रीया अपनाएं

अगर PM Kisan Yojna के तहत आपने अभी तक अपना पंजीयन नहीं करवाया है तो आज ही भारत सरकार की इस वेबसाईट पर जाकर पण ऑनलाइन पंजीयन करें PM Kisan Yojna website यहाँ आप अपना आधार कार्ड और मोबाईल नंबर डालकर अपना रेजिस्ट्रैशन स्वयं ही कर सकते है

सूत्रों की मानें, तो भारत सरकार 15 जुलाई से पहले Pm kisan samman nidhi yojna की 14वीं किस्त को किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

इन किसानों को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

1. सभी संस्थागत भूमिधारक इस योजना का फायदा नहीं ले सकते।
2. वो किसान परिवार जिसमें एक या अधिक सदस्य निम्नलिखित श्रेणियों से संबंधित हैं, वे इस योजना का फायदा नहीं ले सकते-
i. संवैधानिक पदों पर हैं या पहले रहे हों।
ii. पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री, राज्य सभा/राज्य विधानसभाओं/लोकसभा/राज्य विधान परिषदों के पूर्व या वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।

iii. केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी, केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/lV क्लास/ग्रुप डी कर्मचारी को छोड़कर)
lV. 10,000 रुपये या इससे अधिक की पेंशन पाने वाले सभी सेवानिवृत्त पेंशनभोगी (मल्टी टास्किंग कर्मचारियों को छोड़कर)।
v. पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते।
vi. वे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में आयकर का भुगतान किया था, वे भी योजना का फायदा नहीं उठा सकते।

PM Kisan Yojna का फार्म

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट