Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्थानीय निकाय के चुनाव में पाक पीएम इमरान खान की पार्टी को लगा करारा झटका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पख्तूनख्वा प्रांत के स्थानीय चुनाव में प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) कई जिलों में चुनाव हार रही है। वहीं विपक्षी दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) जीत की ओर अग्रसर है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चुनाव

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के 17 जिलों में स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था। छह साल के अंतराल के बाद हुए इन चुनाव के लिए मतगणना सोमवार सुबह से शुरू हुई। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 63 तहसील परिषदों के मेयर के अनौपचारिक परिणामों के अनुसार जेयूआई-एफ उम्मीदवार अपने प्रतिद्वद्वियों से आगे चल रहे है। PTI पिछड़ती हुई दिख रही है।

चुनाव में जमकर हुई हिंसा

खैबर पख्तूनख्वा में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) और जमात-ए-इस्लामी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। पेशावर में जेयूआई-एफ उम्मीदवार सात में से तीन परिषद पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि पीटीआई और एएनपी दो तहसील में आगे चल रही हैं। स्थानीय निकाय के चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। इसमें पांच लोग मारे गए और कुछ मतदान केंद्रो को नष्ट कर दिया गया था। बन्नू जिले में मतदान कर्मियों का अपहरण कर लिया गया था। मंत्रियों और नेताओं के काफिलों पर भी हमले हुए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट