Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजकुमार सब्जी मंडी हटाए जाने पर व्यापारीयों ने की निगम कमिश्नर से मुलाकात

इंदौर। सोमवार को बड़ी संख्या में राजकुमार सब्जी मंडी में व्यापार व्यवसाय करने वाले मध्यम और गरीब परिवार द्वारा सब्जी मंडी हटाए जाने के विरोध में इंदौर नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात कर एक विकल्प जगह की मांग की गई।

इंदौर के राजकुमार सब्जी मंडी पर पिछले 40 वर्षों से व्यापारी सब्जी का व्यवसाय कर रहे है, करीब 200 से अधिक सब्जी विक्रेताओं को नगर निगम द्वारा हटाए जाने के बाद बड़ी संख्या में राजकुमार सब्जी विक्रेताओं ने सोमवार को इंदौर नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात की।

और मांग की गई की पीढ़ी दर पीढ़ी छोटे और मध्यम परिवार के लोगों द्वारा फुटपाथ पर सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं। ऐसे में यदि प्रशासन द्वारा इन सभी को हटा दिया जाता है तो सभी की रोजी रोटी और जीवन यापन करने में तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। वही विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते सभी व्यापार और व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गए ऐसे में मध्यम और गरीब वर्ग के परिवार को भी  अपना जीवन यापन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यदि निगम द्वारा सब्जी विक्रेताओं को एक विकल्प जगह मुहैया कराए जिससे गरीब और मध्यम परिवार सब्जी बेचकर अपना परिवार चला सके।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट