Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश में शीतलहर का असर, पचमढ़ी में -1.6 डिग्री तापमान किया गया दर्ज

इंदौर: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है। मध्य प्रदेश में शीतलहर का दौर चल रहा है और प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

जारी रहेगा शीतलहर का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में भी शीतलहर से राहत मिलने की कोई संभावना है। ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दस साल में पहली बार रिकॉर्ड ठंड पड़ रही है। 2014 में पचमढ़ी में तापमान -1.6 तक चला गया था। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल बेल्ट के जिलों के अलावा उमरिया, छतरपुर, सागर, सिवनी, धार, उज्जैन और सीहोर में सीवियर कोल्ड वेव (बहुत ज्यादा शीतलहर) का अलर्ट जारी किया है।

कड़ाके की ठंड का अलर्ट

वहीं रीवा, सतना, जबलपुर, सिवनी, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, धार, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, सतना, नरसिंहपुर, बैतूल और इंदौर में शीतलहर का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में होशंगाबाद और सिवनी में ही न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से अधिक है इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पारा 7 डिग्री से काफी नीचे आ गया है। कई जगहों पर तापमान गिरने की वजह से पेड़-पौधों पर बर्फ जमी हुई दिखाई दी है। भोपाल में पहली बार इस मौसम में पारा 4 डिग्री और ग्वालियर में 2 डिग्री के नीचे आया है। शीतलहर से 22 दिसंबर के बाद कुछ राहत की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट