Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बारिश के कारण खेल रुका, बांग्लादेश 7 ओवर में 66/0; मैच रद्द हुआ तो भारत हारेगा

एडिलेड में भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला जारी है। लेकिन बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। बतादें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल में 50 रन बनाए।

जवाब में बांग्लादेश ने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है। उससे पहले लिटन दास ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 बॉल में 59 रन बनाए हैं। उनके दो कैच भी ड्रॉप हुए। ये दोनों कैच दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे छोड़े।  अगर खेल दोबारा शुरू नहीं होता है तो बांग्लादेश की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच जीत जाएगी। 7 ओवर में उसे 49 रन ही बनाने थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट