Mradhubhashi
Search
Close this search box.

माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पौधारोपण किया गया

माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पौधारोपण किया गया

विपिन जैन/सनावद – आज पर्यावरण के प्रति हमारा भी नैतिक दायित्व है क्योंकि अंधाधुन पेड़ों की कटाई से जंगल समाप्त होते जा रहे हैं एवं पर्यावरण पर वितरित प्रभाव पढ़ रहा है उक्त विचार खरगोन जिला माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना परवाल ने पवित्र श्रावण मास मैं नगर के बगीचों में नीम , औषधि एवं तुलसी के पौधारोपण के दौरान कहे उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह पूरे जिले के समाज जनों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा इस दौरान सचिव तृप्ति परवाल ने बताया कि शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधारोपण जरूरी तभी सुरक्षित रहेगी भावी पीढ़ी l

इस दौरान खरगोन जिला महिला मंडल से स्मिता चौखड़ा प्रमिलाजी लाहोटी, अमिता मंत्री, रश्मि राठी, वनिता राठी, स्वाति जाखेतिया, अभिलाषा बालदी , अमिता मूंदड़ा, चेतना जाखेतिया, शिल्पा चांडक ,खुशबू चौखड़ा, स्नेहा मूंदड़ा, लता अजमेरा, स्वाति पल्लोंड ललिता मंत्री मोनिका चौखड़ा का सराहनीय सहयोग रहा .

माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पौधारोपण किया गया
माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पौधारोपण किया गया
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट