Mradhubhashi
Search
Close this search box.

न्याय वाटिका में हुआ पौधारोपण का आयोजन

झाबुआ। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के निर्देशन एवं समस्त न्यायाधीशगणों की उपस्थिति में मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर झाबुआ स्थित न्याय वाटिका में ”पंच-ज“ जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के संतुलित पर्यावरणीय विकास की अवधारणा हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं ”पौधारोपण“ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पर्यावरण के असंतुलन से पूरा विश्व परेशान है। इसलिए पर्यावरण के संतुलन और संरक्षण की विषेष आवश्यकता है। उन्होंने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि प्रकृति की गोद में ही हम फलते-फूलते है। बिना वृक्षों के हम मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है साथ ही उन वृक्षों का संरक्षण भी होना चाहिए।

इसी क्रम में विषेष न्यायाधीश महेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष, नदी, तालाब व पर्यावरण की रक्षा करें। वन्य प्राणियों के लिए दयाभाव रखे। उन्होंने कहा कि हम केवल अपने अधिकारों की बात करते है, लेकिन कर्तव्यों को पूरा करने में पीछे हट जाते है। हमे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपने कर्तव्यों का पालन भी करना है। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी  ने कहा कि कोविड-19 की इस महामारी के दौर में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए जो आगे चलकर वृक्ष बनेंगे हमें ऑक्सीजन के साथ स्वच्छ हवा भी देगें।

कार्यक्रम में न्यायालय परिसर झाबुआ में आये हुये आमजनों एवं पक्षकारों को विधिक जानकारियां दी गई। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण व उसकी शुद्धता हेतु पौधारोपण को बढ़ावा देने का आहवान किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमान हितेन्द्र कुमार मिश्रा, विषेष न्यायाधीश महेन्द्र सिंह तोमर, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश संजय चौहान, भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नदीम खांन, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, तनवी माहेवरी ठाकुर, रवि तंवर, अमन सुलिया एवं न्यायालय परिसर झाबुआ में आये हुये आमजन एवं पक्षकार उपस्थित रहें।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट