Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लंदन की यूनिवर्सिटी में बिजनेस मैनेजमेंट के अध्ययन के लिए हुआ पिपलझर के युवा का चयन

लंदन की यूनिवर्सिटी में बिजनेस मैनेजमेंट के अध्ययन के लिए हुआ पिपलझर के युवा का चयन

विपिन जैन/बड़वाह – ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो में भरपूर प्रतिभा है।अगर उन्हें उचित प्रोत्साहन व मार्ग दर्शन मीले तो वह हर क्षेत्र में अपना व अपने इलाके का नाम रोशन कर सकते है। बड़वाह के समीप छोटे से ग्राम पिपलझर में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूर्ण करने वाले एक युवा का विश्व की एक अग्रणी यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए चयन हुआ है। ग्राम पिपलझर के मूलतः निवासी कुलदीप पिता यशवंत यादव एम एस सी (इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट) की पढ़ाई करने के लिए यू. के. (लंदन )जा रहे है। इनका चयन लंदन की एक्सीटर यूनिवर्सिटी में एक वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु अध्ययन के लिए हुआ है।

लंदन की यूनिवर्सिटी में बिजनेस मैनेजमेंट के अध्ययन के लिए हुआ पिपलझर के युवा का चयन
कुलदीप पिता यशवंत यादव एम एस सी (इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट)

उल्लेखनीय है कि एक्सीटर यूनिवर्सिटी अपनी बेहतर शिक्षा के लिए वर्ल्ड में 133वे नम्बर पर एवम लंदन में 13 वे स्थान पर दर्ज है।इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आई एल टी एस की परीक्षा उतीर्ण करना होती है। तीन बार परीक्षा देने के बाद कुलदीप यादव को इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश की पात्रता हासिल हुई। अपनी इस गौरवमयी उपलब्धि पर कुलदीप ने बताया कि उन्होंने इस कठिन परीक्षा की तैयारी घर से जॉब के साथ साथ कि एवम उन्होंने बी एस सी ( एग्रीकल्चर ) वैष्णव यूनिवर्सिटी इन्दोर से उतीर्ण की थी। एवम प्राथमिक शिक्षा अपने पैतृक गांव पिपलझर से हिंदी माध्यम के साथ पूर्ण की थी।

एवम उनके पिता यशवंत यादव वर्तमान में इन्दोर प्रसिद्ध पंजाबी सराफ ज्वेलर्स पर विक्रय प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। श्री यादव की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, मनीष शर्मा, बाबूलाल अग्रवाल, बसन्त यादव,गोविंद यादव,हेमंत वाघ, लखन धनगर,कैलाश धनगर आदि ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट