Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खरगोन जिले में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा 30 से अधिक मजदूर घायल, 2 की हालत नाजुक

खरगोन जिले में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा 30 से अधिक मजदूर घायल, 2 की हालत नाजुक

जाकिर शेख/खरगोन – जिले के ग्राम टांडा बरुड़ के समीप ग्राम डोंगरचीचली से 10 बजे मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन mp15g 3111 जो खरगोन बरुड़ मार्ग से होता हुआ। मजदूरों को लेकर जा रहा था। जो ग्राम सिनखेड़ा बरुड़ के बीच अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।

बतादें कि वाहन में 50 से अधिक मजदूर सवार थे। जिसमें 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए। वही 4 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। व अन्य मजदूरो का खतरे से बाहर होना बताया गया है। पिकअप वाहन में महिला बच्चे और पुरुष सवार थे। बताया जाता है कि सभी मजदूर डोंगरचीचली निवासी थे।

जो किसी कृषक के खेत में मिर्ची तोड़ने हेतु जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस व यात्री बस के माध्यम से सभी घायलों को खरगोन जिला चिकित्सालय रेफर किया। जिनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप वाहन तेज रफ्तार से आ रहा था।

जो यह बड़ा हादसा होने का कारण बना इस मार्ग पर सभी पिकअप वाहन ड्राइवर तेज रफ्तार के साथ वाहनों को चलाते हैं। ऐसे में पुलिस का काम है कि ऐसे पिकअप वाहनों पर लगाम कसे ओर इनके चालान बनाये। ताकि इस तरह से होने वाले हादसे रोके सके। पिकअप वाहन में नाबालिग मजदूरों की संख्या भी अधिक बताई जा रही है।

आनन -फानन में नाबालिग घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बरुड़ थाना प्रभारी ए. एस. आई. राकेश सिसोदिया अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया है। ‘

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट