Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पंडित प्रदीप मिश्रा के संविधान बदलने के बयान पर, भीम आर्मी ने फूंका पुतला |

पंडित प्रदीप मिश्रा के संविधान बदलने के बयान पर भीम आर्मी ने फूंका पुतला

उज्जैन में चल रही कथा के दौरान सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने संविधान बदलने की बात मंच से कही थी संविधान बदलने और हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर उज्जैन के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। भीम आर्मी ने पंडित प्रदीप मिश्रा के इस टिप्पणी पर कार्यवाही की मांग की है।

देश को सोने की चिड़िया बने और सोने का शेर बनाने का कहा

बतादें कि उज्जैन में पिछले 7 दिनों से सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण पर कथा कर रहे हैं। प्रतिदिन श्रोताओं को अपने भजनों और ज्ञान से अनुग्रहित कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने देश को सोने की चिड़िया बने और सोने का शेर बनाने का कहा है इसी के साथ संविधान को बदलने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का मंच से आह्वान किया था

इसी को लेकर भीम आर्मी, डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संघठन, और बहुजन समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है उज्जैन के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव कर पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला भी जलाया ।

प्रदीप मिश्रा जी ने जो कहा है वह न्याय संगत नहीं है

भीम आर्मी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र ने बताया कि कथा के दौरान उन्होंने संविधान को बदलने की बात मंच से कही है। वे दंगे भड़काने जैसी बात कर रहे हैं। आज पूरा देश संविधान से चल रहा है प्रदीप मिश्रा जी ने जो कहा है वह न्याय संगत नहीं है। संगठन के लोगों ने कहा कि अगर इस तरह की बात कहेंगे तो आने वाले बुद्ध जयंती पर सब एक साथ बौद्ध धर्म को अपनाएंगे इसी को लेकर उज्जैन एसपी कार्यालय पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है।पूरे मामले में उज्जैन सीएसपी सचिन परते ने बताया कि भीम आर्मी डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी और बहुजन समाज पार्टी के द्वारा तथाकथित वीडियो को लेकर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से एक कार्यवाही की मांग की है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट