Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में आहते बंद होते ही, शराबियों ने सड़क किनारे बनाए अड्डे

इंदौर में आहते बंद होते ही, शराबियों ने सड़क किनारे बनाए अड्डे

मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा शराब खोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब खानों के नजदीक बने आहते 1 अप्रैल से बंद कर दिया है लेकिन शराब कोई करने वाले लोग अब सड़कों शराब पीने वालों पर पुलिस विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करने के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

दरअसल शहर में तमाम अपराधों के पीछे नशे में होने के कारण ही सामने आते हैं और इसी के चलते इंदौर में पुलिस द्वारा सड़कों पर खुलेआम शराब खोरी करने के साथ ही हो चार पहिया वाहन में बैठकर शराब कोई करने वालों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा

इंदौर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं क्योंकि देखा जा रहा है कि जबसे अहाते बंद हुए हैं तभी से सड़क किनारे वाहन लगाकर शराब खोरी करने वालों की संख्या बढ़ी है और इसी कारण से कई दफा सड़क दुर्घटना होने के साथ ही कई अपराध भी घटित होते हैं ऐसे शराब खोरी करने वाले बदमाशों को सुनिश्चित कर मोटर सायकल एक्ट सहित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

गौरतलब है कि इंदौर शहर में ही 146 अहाते बंद किए गए हैं, जिनमें बैठकर पीने की व्यवस्था थी। शहर में कुल 173 शराब दुकानें हैं। इनसे नगर निगम सीमा में 94 दुकानें उपलब्ध हैं। इन दुकानों से जुड़े 146 अहाते अब तक चल रहे थे लेकिन अब इन्हे बंद करा दिया गया है । नए वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए इन दुकानों के पास खोले गए अहाते बंद करने का निर्णय सरकार पहले ही ले चुकी थी लेकिन इसे अप्रैल से शरू किया गया ।

इसी कारण नए वित्तीय वर्ष में हर शराब दुकान के बाहर बोर्ड तो लगवा दिए गए हैं कि लोग यहां पर शराब न पिएं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है अहाते बंद होने के बावजूद लोग सड़क किनारे बेथ कर पी रहे है । कहने को तो आबकारी विभाग की टीम रोजाना कार्रवाई पर निकलती है, लेकिन जिस तरह से लोग सड़क कनारे जो खड़े हो कर शराबखोरी कर रहे है उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट