Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहर की बुनियादी सुविधाओं और विकास को लेकर संपन्न हुई अशोकनगर नगर पालिका की पी.आई.सी बैठक

शहर की बुनियादी सुविधाओं और विकास को लेकर संपन्न हुई अशोकनगर नगर की पी.आई.सी बैठक

अशोक नगर : शहर के सभी वार्डों, बाजार, कार्यस्थल तथा मनोरंजन स्थल में सम्मिलित पार्कों के साथ साथ सुद्रण पेय जल व्यवस्था को सुचारू और जन उपयोगी बनाए रखने के प्रमुख विषयों को लेकर नगर पालिका द्वारा पीआईसी की आयोजित

बैठक में अध्यक्ष नीरज मनोरिया एवं पीआईसी सदस्यों की सहमति से शहर के 14 प्रमुख बिंदुओं पर संवाद के दौरान विचार किए गए,अध्यक्ष श्री मनोरिया एवं पीआईसी सदस्यों द्वारा बैठक का एजेंडा जारी कर विगत सोमवार को शहर के लिए पेय जल सप्लाई व्यवस्था अमाही डैम, पंप हाउस एवं पुराने फिल्टर प्लांट के लिए 250 एमएम के सीआई पाइप खरीदने के साथ पिछली बैठक के संकल्प क्रमांक 108 में संशोधन पर चर्चा हुई शहर के वार्ड नं 2, 10, 12, 13, 16, 17, 18 में चिन्हित किए गए भागों में सीसी सड़क एवं नाला नाली

निर्माण तथा डामरी करण कराए जाने में पूर्व से चिन्हित गली एवं सड़कों पर चर्चा की गई है एजेंडा के विंदू अनुसार उक्त शहर हित की अहम बैठक में पीआईसी सदस्य श्री मति गीता आर्य, आशुतोष देवलिया, डॉ जयमंडल सिंह, प्रमेंद्र तायडे, महेंद्र भारद्वाज, श्रींमती निक्की मोनू रघुवंशी,श्रींमती आयुषी जैन, नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ राजेश बालू, उप यंत्री राकेश धाकड़, आयुष वर्मा, गौरव ठाकुर, एवं सुरेश तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट