Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बारिश के बीच पहुँचे शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनो के बीच किया सभा को सबोधित

बारिश के बीच पहुँचे शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनो के बीच किया सभा को सबोधित

आशीष यादव धार/चुनावी साल होने से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में अलग-अलग जिलों में सभा को संबोधित कर रहे हैं उसी क्रम में धार जिले के सरदारपुर विधानसभा के मोहनखेड़ा में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया वही बरसात के बीच शिवराज सिंह चौहान सभा स्थल पर पहुंचे वह लाडली बहनों को संबोधित किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3.50 बजे मोहनखेड़ा स्थित हेलीपैड पर पहुँचें। मुख्यमंत्री के आगमन के समय बारिश शुरु हो गई। जिसके चलते सुरक्षा बल सीएम को हेलीकॉप्टर से वाहन तक छाते में लेकर पहुंचे।

बारिश के बीच मनोज सोमानी, वेलसिंह भूरिया विश्वास पाण्डे, सरदारसिंह मेडाअशोक जैन आदि भाजपा के नेताओ एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। मुख्यमंत्री मोहनखेड़ा में स्थित भोजनशाल परिसर में बनाए गए पांडाल में पहुचें है। यहाँ लाडली बहनों के द्वारा चर्चा एवं प्रस्ताव का अनुमोदन, शपथ एवं कार्यक्रम को संबोधित किया वही कार्यकर्म के बाद सीएम ने रोड किया मोहनखेड़ा मुख्य मार्ग से रोड़ शो प्रारंभ होगा।

जो राजगढ़ के कुक्षी नाका, नया बस स्टैंड, नगर पालिका, मंडी गेट से सरदारपुर के माहि नदी घाट स्थित महि माता के मंदिर पहुचेगा। जहां से मुख्यमंत्री का रोड़ शो सरदारपुर के माता मंदिर, बदनावर तिराहे तक पहुचेगा। जहाँ से मुख्यमंत्री धार की ओर रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ग्राम फुलगावडी स्थित गौशाला में भोजन करने के लिए भी रखे

लाडली बहनो को दिलाई शपथ:
वही कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के प्रस्ताव का अनुमोदन करने के बाद लाड़ली बहनों को शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि में लाड़ली बहनों को अभी एक हजार दे रहा हूं, लेकिन आगे उन्हें यह राशि बढ़ाकर तीन हजार तक दूंगा। लाड़ली बहना योजना मिल का पत्थर साबित होगी।लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने से महिलाए खुश नजर आ रही थी

गुरुदेव के मंदिर पहुंचे कर किए दर्शन:
कार्यकर्म खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने मोहनखेड़ा स्थित दादा गुरुदेव के दर्शन वंदन किया। इस दौरान तीर्थ ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया उसके बाद शिवराज सिंह का काफिला रोड शो करते हुए घाटाबिल्लोद ऊंचा इसी क्रम में रास्ते पर अलग-अलग मंचों से शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया

यह थे मौजूद
वही कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, रंजना बघेल ,निशांत खरे ,विश्वास पांडे वेल सिंह गोरिया नीना वर्मा, अशोक जैन, सरदार सिंह मेडा, कलेक्टर प्रियंका मिश्रा , श्रगार श्रीवास्तव एसडीएम दीपाश्री गुप्ता रोशनी पाटीदार महिला बाल विकास अधिकारी सुभाष जैन टीआई कमल पवार आदि अधिकारी मौजूद थे

लाड़ली बहने, बच्चों की शिक्षा, बीमा, पोषण पर खर्च करेंगी योजना की राशि
मुख्यमंत्री ने जिले में लाड़ली बहनों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई, बीमा, पोषण और परिवार की जरूरतों की पूर्ति में करेंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने इन्दौर में लाड़ली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों से संवाद कर रहे थे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने योजना की द्वितीय किश्त की 1000 रूपये प्रतिमाह की राशि 1.25 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में एक साथ सिंगल क्लिक से अंतरित की।

मुख्यमंत्री से संवाद करने वाली लाड़ली बहनों में ग्राम मनासा श्रीमती लीला बुंदेला, ग्राम नारायणपुरा की श्रीमती पूजा चौहान, ग्राम सिलोहिया की श्रीमती लक्ष्मी मालवीय, ग्राम सामर की श्रीमती फेमिदा खान, ग्राम बालौद की श्रीमती सोनू राजपुरोहित, ग्राम पाड़ल्या की श्रीमती वीना कुंवर राठौर, ग्राम अचाना की श्रीमती जीना भाटी, ग्राम चांदूड़ी की श्रीमती मेघा वास्केल, ग्राम मलगाव की श्रीमती सुमित्रा, ग्राम दसाई की श्रीमती किरण परमार, ग्राम तिरला निवासी श्रीमती निर्मला मकवाना शामिल थी।

सीएम के सामने प्रदर्शन से पहले युवक कांग्रेस के नेता हिरासत में लिए गए:
प्रदेश में आदिवासी समाज पर लगातार सामने आ रही अत्‍याचार की घटनाओं के विरोध में मुख्‍यमंत्री के सामने प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे युवक कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने इंदौर नाके से हिरासत में ले लिया। बता दें कि सरदारपुर में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आ रहे है। वे यहां पर सम्‍मेलन के बाद सरदारपुर-राजगढ़ से होते हुए घाटाबिल्‍लौद तक रोड शो करेंगे।

इस बीच उनका रोड शो धार से भी गुजरेगा। यहां पर मुख्‍यमंत्री चौहान के सामने युवक कांग्रेस द्वारा आदिवासी समाज पर हो रहे अत्‍याचारों के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी की जा रही थी। युवक कांग्रेस के प्रदर्शन की सूचना पुलिस को मिलने पर उन्‍होंने युवक कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की इंदौर नाका पर घेराबंदी की और उन्‍हें हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे और टीआई कोतवाली दीपक चौहान ने टीम के साथ की।

प्रदर्शन से पहले गिरफ्तार :
युवक कांग्रेस के पदाधिकारी मांडू लिंक रोड से इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन की और जा रहे थे तभी पुलिस ने इंदौर नाके पर नाकाबंदी कर युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के वाहनों को रोका जब पदाधिकारियों ने पुलिस की बात नही मानी तो पुलिस टीम ने पदाधिाकारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को पुलिस वैन में बैठाकर ले जा रही है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट