Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डॉ. अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब की जन्मस्थली डॉ. अंबेडकर नगर में उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब

डॉ. अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब की जन्मस्थली डॉ. अंबेडकर नगर में उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब

इंदौर,। जिले में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूर्ण आस्था और श्रृद्धा के साथ शुक्रवार, 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली डॉ. अंबेडकर नगर(महू) में जन्म जयंती समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा साहब डॉ.अंबेडकर के जन्म स्मारक पहुंचकर श्रृद्धासुमन अर्पित करेंगे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री डॉ. अंबेडकर नगर(महू) पहुंचकर अर्पित करेंगे श्रृद्धासुमन

डॉ. अंबेडकर नगर(महू) में निर्मित भव्य स्मारक पर विशेष साज-सज्जा की गयी है। डॉ. अंबेडकर नगर(महू) में आस्था का जनसैलाब श्रृद्धासुमन अर्पित करने पहुंचेगा। राज्यशासन द्वारा श्रृद्धालुओं और भंतों के लिए पेयजल, ठहरने, भोजन, शौचालय आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। डॉ. अंबेडकर नगर(महू) में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु आ रहे हैं।

श्रृद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। गुरुवार को श्रृद्धालुओं को भोजन के रूप में सब्जी, पुरी, नुक्ती, खिचड़ी आदि परोसे गए। शुक्रवार को भी हजारों लोगों को भोजन कराया जाएगा। भोजन वितरण के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की टीम लगायी गयी है। साफ-सफाई के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है।

पेयजल के लिए भी जगह-जगह व्यापक व्यवस्थाएं हैं। पूरे डॉ. अंबेडकर नगर(महू)में उत्साह और उत्सव का वातावरण है। श्रृद्धालुओं के लिए डॉ. अंबेडकर नगर(महू) के विभिन्न स्थानों पर ठहरने की व्यवस्थाएं की गयी है। आज हजारों श्रृद्धालुओं को भोजन कराया गया। डॉ. अंबेडकर नगर(महू) में विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, व्यापारी तथा अन्य संगठन संस्थाओं द्वारा भी श्रृद्धालुओं के स्वागत-सत्कार के लिए जगह-जगह व्यवस्थाएं की गयी है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित करेंगे

मुख्यमंत्री चौहान 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर द्वारा डॉ. अंबेडकर नगर(महू) आयेंगे। वे यहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म स्मारक पर पहुंचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित करेंगे।

वे डॉ अंबेडकर नगर(महू) से दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा महेश्वर के प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल पटेल 14 अप्रैल को हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12 बजे इंदौर जिले के डॉ. अंबेडकर नगर(महू) पहुंचेंगे। राज्यपाल यहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म स्मारक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित करेंगे। राज्यपाल पटेल डॉ अंबेडकर नगर(महू) से दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा महेश्वर के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट