Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के छात्र नेताओं ने कुलसचिव को हटाने की रखी मांग

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के छात्र नेताओं ने कुलसचिव को हटाने की रखी मांग

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के छात्र नेताओं ने कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर विक्रम विश्व विद्यालय में जमकर नरबाजी कर हंगामा किया। इस दौरान कुलसचिव प्रशांत पौराणिक के उपस्थित नहीं होने पर छात्र नेताओं ने कुलसचिव के फ़ोटो पर कालिख भी पोती। कुलसचिव को मूल स्थान पर भेजने को लेकर छात्र नेताओं ने कुलपति के नाम ज्ञापन सोपा।

कुलपति के साथ मिलकर 91 लोगो की भर्ती करने का षड्यंत्र रचा है

मध्य प्रदेश के विक्रम विश्वविद्यालय एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बन गया। गुरुवार को एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कुलसचिव के तबादले के बाद भी रिलीव नही किये जाने को लेकर विश्व विद्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई छात्र संगठन का आरोप है कि कुलसचिव डॉक्टर पौराणिक द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते कुलपति के साथ मिलकर 91 लोगो की भर्ती करने का षड्यंत्र रचा है, ओर तबादला होने के बाद भी कुलपति द्वारा उन्हें रिलीव नही किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय में कुलसचिव प्रशांत पौराणिक के नहीं मिलने पर विश्व विद्यालय के गेट पर फोटो लगाकर उस पर कालिख पोत कर जूते मारे गए। एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय पहुँच कर एक ज्ञापन कुलपति को राज्यपाल के नाम दिया। कुलपति अखिलेश कुमार पांडे का कहना है कि सरकार से एक आदेश जारी हुआ है 7 दिन के अंदर कुलसचिव को रिलीव करना है छात्रों ने कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

युवक कांग्रेस के छात्र नेता बबलू की टीम ने बताया कि कुल सचिव और कुलपति ने मिलकर विक्रम विश्वविद्यालय में 91अवैध नियुक्तियां की है। जो भ्रष्टाचारी कर कर किया गया है। नियुक्ति की राजभवन और कार्यपरिषद से परमिशन भी नहीं ली है। कई डिपार्टमेंट तो ऐसे है जहां 8 बच्चे हैं और 4 प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट