Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विगत 7 महिने से परेशान अन्य विधवा महिला को पैरालीगल वालंटियर ने दिलाया योजना का लाभ

विगत 7 महिने से परेशान अन्य विधवा महिला को पैरालीगल वालंटियर ने दिलाया योजना का लाभ

बड़वाह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय मंडलेश्वर द्वारा विधिक सहायता केंद्र, जनपद पंचायत बड़वाह पर पैरालीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा नियुक्त है।

तहसील विधिक सेवा समिति ,बड़वाह अध्यक्ष न्यायाधीश डाँ श्रीमती शुभ्रा सिंह के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा जनपद पंचायत बड़वाह के विधिक सहायता केंद्र पर सहयोग हेतु कार्यरत हैं, जिनके पास सभी अपनी समस्या लेकर आते हैं, चाहे वह घरेलू पति-पत्नी का विवाद हो या फिर जिसे शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो, किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान प्राप्त करने के लिए आते हैं।

वहां पर पैरालीगल वालंटियर द्वारा सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया जाता है, ऐसा ही एक प्रकरण जिसमें बुजुर्ग महिला लक्ष्मीबाई पति पुनमचंद कर्मा लगभग उम्र 70 वर्ष, निवासी बड़वाह जिन्हें 10 वर्षो से वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था, परिवार तथा वार्ड के पार्षद के काफी प्रयास करने पर भी उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित थी।

विधवा योजना का लाभ नहीं मिला

मणिकांता खंडेलवाल निवासी बड़वाह तथा रेखा पति राजेश कनाङे निवासी बड़वाह जिनके पति की मृत्यु अगस्त 2022 में हुई थी, उसके बाद से उसे विधवा योजना का लाभ नहीं मिला, विधवा महिला मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं, किसी के द्वारा सूचना मिलने पर प्रति मंगलवार लगने वाले विधिक सहायता केंद्र आई और अपनी समस्या पैरालीगल वालंटियर को बताई, पैरालीगल वालंटियर द्वारा इनकी समस्या को सुन संपूर्ण दस्तावेज महिलाओं से लिए गए और नगरपालिका में उसके समस्त दस्तावेज लेकर नगर पालिका कर्मचारी मोनू वर्मा, नाजिम खान, अमजद अली खान, रियाज खान, दुर्गा अंजले का सहयोग से योजना का लाभ दिलाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट