Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Oppo A76 स्मार्टफोन कम कीमत और दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A76 को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए Oppo A74 का अपग्रेडेड वर्जन है। Oppo A76 को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है जिसके साथ 5 जीबी का एक्सटेंडेड रैम मिलेगा। Oppo A76 में 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च हुआ है।

इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर लगा है, जो 6GB RAM के साथ आता है। हैंडसेट में 5GB एक्सटेंडेट RAM का फीचर भी मिलता है। फोन में 6.56-inch की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डुअर रियर कैमरा सेटअप वाले इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।

कंपनी ने इसे मलेशिया में लॉन्च किया है, जहां ये सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये है डिवाइस दो कलर ऑप्शन- Glowing Black और Glowing Blue में लॉन्च हुआ है। डुअल सिम सपोर्ट वाला Oppo A76 स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Color OS 11.1 पर काम करता है।

Oppo A76 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर आधारित है और इसमें 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,612 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें शानदार ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए यूजर्स को Adreno 610 GPU मिलेगा।

Oppo A76 स्मार्टफोन में यूजर्स को RAM expansion भी मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स 5GB रैम उपयोग कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है, जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन के बैक पैनल में Oppo Glow design का उपयोग किया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट