Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गायों की मौत के मामले में हाईवे जाम करने निकले मिर्ची बाबा पर हमला, समर्थक भी हुए घायल

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में गौशाला में गायों की मौत के मामले में सियासत गर्म हो गई है जहां इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई नेता बयान देते हुए सरकार पर भाजपा पर हमला बोल रही है। वही इस बीच इस मामले को लेकर आज आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्‍यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा मुरैना में हाईवे जाम करने निकले, इस दौरान मिर्ची बाबा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है, इस हमले में मिर्ची बाबा और उनके तीन समर्थकाें काे चाेट आई है।

बतादें कि मिर्ची बाबा एबी रोड पर देवरी गोशाला के पास चक्का जाम आंदोलन करने जा रहे थे। मिर्ची बाबा ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस को सूचना पहले ही दी थी। लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। लेकिन बाबा ने किसी भी हमलावर को पहचान नहीं पाया है। बाबा का वाहन फ्लाईओवर से जैसे ही धौलपुर रोड पर उतरा वहां बाबा के समर्थक होने का अभिनय करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोग रोड किनारे खड़े मिले और हाथ जोड़कर वाहन को रुकवाया। वाहन का दरवाजा खोलते और नीचे उतरने का प्रयास करते ही बाबा के साथ मारपीट शुरू कर दी।

आंदोलन से पहले गिरफ्तार न हो जाएं

मिर्ची बाबा के अनुसार हमलावरों के पास रिवाल्वर और कट्टे थे। बाद में फिर बाबा ने आगे जाकर सोलंकी पेट्रोल पंप के पास अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। यहां से पुलिस भी उन्हें जबरन उठाकर ले जाती दिखी, जिसका बाबा विरोध करते रहे। आंदोलन से पहले गिरफ्तार न हो जाएं, इसलिए उन्होंने एकदम सटीक स्थल किसी को नहीं बताया। लेकिन इस दौरान एबी रोड से देवरी की ओर जाते समय दोपहर में करीब ११ बजे यह घटना हो गई।

बाबा के साथ तीन अन्य लोगों पर भी हमला किया गया है

हमले के बाद पुलिस बाबा को जबरन वाहनों में बैठाकर सिविल लाइन, कोतवाली या शहर के किसी थाने की जगह एबी रोड पर नूराबाद थाने में ले गई। उसके बाद चिकित्सीय परीक्षण कराया। इस दौरान बाबा ने नूराबाद थाना पुलिस को उनके साथ हुई मारपीट और मोबाइल लूटने की घटना पर कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन भी दिया। बाबा के साथ तीन अन्य लोगों पर भी हमला किया गया है। इनमें राहुल शर्मा, गोपाल भारद्वाज और सचिन सकरवार भी थे। राहुल शर्मा बाबा का कार चालक है। बाबा ने बताया कि वाहन का दरवाजा खुलवाते ही आरोपियों ने रिवाल्वर के बट से हमला किया। उसके बाद अन्य साथियों के साथ भी मारपीट की।

इस हमले का जवाब मुरैना की जनता ही देगी

पुलिस को दिए आवेदन में बाबा ने कहा कि आरोपी जाते हुए धमकी दे गए कि दोबारा दिखे तो गोलियों से भून दिए जाओगे। इसके पहले एक बयान में बाबा ने कहा कि आरोपी उनके वाहन को पेट्रोल डालकर जलाना चाहते थे, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों के विरोध के कारण केवल मारपीट की और तीन मोबाइल लूटकर ले गए। मिर्ची बाबा ने हमले के बाद कहा कि गोशालाओं के कुप्रबंधन, अनुदान की राशि 20 से बढ़ाकर 50 रुपए करने और राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस हमले का जवाब मुरैना की जनता ही देगी, लेकिन यदि गाय की इस लड़ाई में उनकी जान कल जा रही तो आज चली जाए, आंदोलन जारी रहेगा।

बाबा पर हमले के बाद दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भिड़ोसा, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं राजू सोलंकी सहित अन्य कांग्रेसजनों ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। एसपी ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाद में मिर्ची बाबा को पुलिस सुरक्षा के साथ ग्वालियर तक मुरैना पुलिस ने पहुंचाया। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल नूराबाद भी पहुंचे और मेडिकल कराया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट