Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में इस बार होली पर जमेगा रंग, राजवाड़ा पर गैर के साथ मनेगी रंगपंचमी


इंदौर। दो साल से बेरंग मन रही होली इस बार रंगीन मनने की उम्मीद हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि हर साल की तरह इस बार भी पर जमा होकर गैर के साथ रंगपंचमी बनाई जाएगी। इस बार रंगपंचमी 22 मार्च को है और करीब एक महीना बाकी हैं।

कोरोना के कारण बीते दो सालों से होली का रंग नहीं जमा। इस बार रंगपंचमी पर गैर निकलने को लेकर शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार है। आयोजक पूरी तरह से तैयार बैठे हैं। उन्हें प्रशासन की अनुमति का इंतजार है, तो शहरवासियों को उम्मीद है कि इस बार सरकार ने सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं, तो इस बार गैर जरुर निकलेगी। हालांकि इसे लेकर प्रशासन ने अपना रुख अभी स्पष्ट नहीं किया है। इसके बावजूद आयोजकोें का कहना हैं कि प्रशासन हमें एक दिन पहले भी अनुमति देगा, तो भी हम उसी धूमधाम और परंपरागत तरीके से गैर निकालेंगे जैसे सालों से निकलती आई है। 2020 में गैर को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रयास किया गया था।

गैर निकालने में अभी सबसे बड़ा मुद्दा गैर मार्ग (खजूरी बाजार-कॉर्नर) का है। यहां स्मार्ट सिटी के तहत सड़क निर्माण के कारण खुदाई चल रही है, जिसे पूरा होने में काफी समय लगेगा। हालांकि वैकल्पिक रास्तों पर भी गैर निकालने को आयोजक तैयार हैं। हिन्द रक्षक फाग उत्सव यात्रा के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ के अनुसार कोरोना के कारण पूरे शहर ने दो साल से बेमन से त्योहार मनाया है। एक संस्थान के विजेंद्र का कहना हैं गैर मार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य जल्द पूरा हो इसे लेकर सभी गैर आयोजकों के साथ निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से मिलेंगे। गैर मार्ग के हिस्से को जल्द पूरी करने की मांग की जाएगी। यदि ऐसा संभव नहीं हुआ तो वैकल्पिक मार्ग पर विचार किया जाएगा। टोरी कॉर्नर रंगपंचमी महोत्सव समिति के सदस्यों के अनुसार उम्मीद है कि इस बार प्रशासन अनुमति देगा। हम परंपरा को निभाना चाहते हैं। इस बार रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाने की इच्छा पूरे शहर की है। हम किसी भी स्थिति में गैर निकालने की स्थिति में रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट