Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक दिवसीय विधायक कप खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह हुआ

एक दिवसीय विधायक कप खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह हुआ

विपिन जैन/बडवाह/बेड़िया – विद्यार्थी जीवन काल में अध्ययन के साथ खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता में विद्यार्थी खेलभावना से खेल खेलें। ये विचार विधायक सचिन बिरला ने शनिवार को बालाजी अकादमी स्कूल में आयोजित एक दिवसीय विधायक कप खो-खो प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में व्यक्त किए। विधानसभा स्तरीय विधायक कप खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया।

विधायक ने प्रेरक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लें। ताकि शरीर स्वस्थ रहे। विधायक ने जोर देकर कहा कि विद्यार्थी मोबाइल से दूर रहें। विधायक ने शिक्षकों का आव्हान किया कि स्कूल में अध्यापन कार्य के साथ साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास का प्रयास भी करें। ताकि बच्चे भविष्य में प्रतिस्पर्धा की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें।

वरिष्ठ समाजसेवी जीवनलाल बिर्ला ने कहा कि विद्यार्थी प्रत्येक कार्य लगन के साथ करें।तभी सफलता मिल पाएगी। बड़वाह नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि खो-खो, कबड्डी और कुश्ती का खेल शारीरिक स्वास्थ्य और बौद्धिक विकास में सहायक है। इसलिए स्कूलों में समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए। पूर्व संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि खो-खो का खेल सतर्कता,सजगता, दूरदृष्टि का खेल है और जीवन के युद्ध को जीतने की कला सिखाता है। कुसुम बिर्ला ने भी प्रेरक विचार व्यक्त किए।

खो खो प्रतियोगिता में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के 22 स्कूलों की शासकीय और अशासकीय स्कूलों के छात्र छात्राओं की 30 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आरंभ में विधायक और अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। समारोह में डॉ.अरविंद रावल,प्रेमलाल सिनगुने,प्रेमलाल बिर्ला,गोविंद बिर्ला,पुष्पेंद्र पंवार,भगवान पटेल,रामेश्वर सिनगुने,थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन,खेल अधिकारी केएल वर्मा, डॉ.परेश विजयवर्गीय, अखिलेश शुक्ला, बीईओ डीएस पिपलोदे,संगीता देसाई,माया मंडलोई,हरिशंकर जोशी,डीएस चौहान सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन
संचालन राजेंद्र पंड्या ने किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट