Mradhubhashi
Search
Close this search box.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप को लेकर युवराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, यह भारतीय क्रिकेटर खूब बरसाएगा रन

World Cup 2023: वर्ल्ड कप को लेकर युवराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, यह भारतीय क्रिकेटर खूब बरसाएगा रन

Yuvraj Singh Prediction: वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) शुरू होने में दो डेढ़ महीने समय बचा है। इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। अनुभवी पूर्व खिलाड़ियों द्वारा मौजूदा टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बयान दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व खिलाड़ी एवं ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। युवराज (Yuvraj Singh) ने कहा कि भारतीय टीम (Indian team) का एक बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में रनों की बारिश करेगा।

युवराज के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप में 2019 की तरह ही धमाकेदार बल्लेबाजी करेंगे। युवराज (Yuvraj Singh) ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2019 के वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले भी रोहित फॉर्म (Rohit Sharma)में नहीं थे, लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने पर उन्होंने शानदार बैटिंग की थी। 5 शतक जड़े थे। युवराज का दावा है कि इस बार भी रोहित (Rohit Sharma) रनों की बारिश करेंगे।

युवराज (Yuvraj) का कहना है कि मैं समझ सकता हूं कि इस समय रोहित (Rohit Sharma) उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। बीते वर्ल्ड कप से पहले भी वो आईपीएल (IPL) में रन नहीं मार पर रहे थे, तब मैने उनसे कहा था कि कुछ स्पेशल आने वाला है। सिर्फ अपने जोन में रहो। फिर रोहित ने वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे, इसलिए भले अभी रोहित उनते अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। किसी-न-किसी वजह से हर एक चीज होती है। मेरी साथ भी हुआ था, तब सचिन ने मुझसे यह चीज कही थी।

World Cup 2023: वर्ल्ड कप को लेकर युवराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, यह भारतीय क्रिकेटर खूब बरसाएगा रन

World Cup 2019 में रोहित ने सबसे ज्यादा रन जड़े थे

वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 648 रन बनाए थे। उन्होंने 81.00 की औसत से रन बनाए थे। रोहित ने 98.33 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 67 चौके और 14 छक्के जड़े थे। बता दें कुछ समय से रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं। इस साल आईपीएल में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट